फिर वायरल हुई सुहाना की तस्वीर, इस बार नहीं आएगा पापा को गुस्सा
मुंबई। शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। बीते कुछ समय से सुहाना अपनी वायरल तस्वीरों और महंगी ड्रेस की वजह से खबरों में बनी रही हैं। एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है। स्विमिंग पूल में मजे कर रही सुहाना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इससे पहले कई बार सुहाना की बिकिनी वाली तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। उन तस्वीरों के वायरल होने पर शाहरुख मीडिया पर काफी भड़क उठे थे। हालांकि नई तस्वीर में केवल सुहाना का चेहरा दिख रहा है। उनकी ड्रेस नहीं नजर आ रही है। सुहाना की वायरल तस्वीरें और महंगी ड्रेस उन्हें खबरों में छाए रहने का पूरा मौका देती है।
यह भी पढ़ें: देखें : सीक्रेट सुपरस्टार का नया गाना ‘नचदी फिरा’
वायरल तस्वीरों के अलावा देखा जाए तो कई मौकों पर सुहाना की ड्रेस की भारी कीमत चर्चा में रही है। इससे पहले मम्मी गौरी के रेस्त्रां लॉन्च के समय पापा के साथ पोज देती हुई सुहाना सुर्खियां बन गई थीं। उस दौरान सुहाना वहां मौजूद बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को कॉम्प्लेक्स दे रही थीं।
यह भी पढ़ें: पूरी हो चुकी थीं तैयारियां लेकिन बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने तोड़ दी शादी
उस समय हर किसी की नजर सुहाना की ड्रेस पर टिकी हुई थी। खबरों के मुाबिक सुहाना की उस ड्रेस की कीमत 60,000 रूपये थी। पापा के स्टारडम की वजह से सुहाना अक्सर कैमरों में कैद हो जाती हैं। हर किसी की नजर उनकी गतिविधियों पर टिकी रहती है।
कभी वह अजीब-ओ-गरीब कपड़ों में तो कभी बिकिनी में कैद हो जाती हैं। सुहाना अभी महज 17 साल की हैं। वह विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। कूछ महीनों पहले शाहरुख और गौरी भी विदेश में बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के कॉलेज में किसी काम से नजर आए थे।