पूरी हो चुकी थीं तैयारियां लेकिन बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने तोड़ दी शादी

शिल्पा शिंदेमुंबई : बिग बॉस 11 में की शुरुआत में ही शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता आपस में भिड़ गए थे. घर के अंदर भी उनकी नोकझोंक जारी है. कल हुए नॉमिनेशन में शिल्पा नॉमिनेट हो गईं, जिसकी वजह से वह काफी उदास हो गई. बिग बॉस में आने के बाद शिल्पा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. उनके फैंस जानना चाहते हैं कि शिल्पा आज भी असल जिंदगी में अकेली क्यों हैं.

शिल्पा की शादी की डेट और वेन्यू तय होने के बाद शादी करने से मना कर दिया. शिल्पा का लव अफेयर टीवी एक्टर रोमित राज से था. वह उनसे तीन साल छोटे थे. टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया.

साल 2009 में शिल्पा और रोमित ने शादी का फैसला किया सबकुछ तय हो चुका था लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आ गया. शादी के कार्ड भी छप चुके थे. लेकिन अचानक खबर आई कि ये दोनों शादी नहीं कर रहे हैं. फिर शिल्पा रियल लाइफ में दुल्हन बनते-बनते रह गई.

इसके बाद दोनों के अलग होने की कई खबरें आईं लेकिन सात साल बाद शिल्पा ने शादी टूटने की वजह का खुलासा किया है.

शिल्पा के मुताबिक, शादी तय होने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि रोमित कभी एडजस्टिंग हसबैंड नहीं हो सकते. जब इस विषय में शिल्पा ने रोमित से बात की तो उन्होंने ना सिर्फ उनकी बल्कि उनकी फैमिली की भी बेइज्जती की.

रोमित ने साल 2010 में तीन कक्कड़ से शादी कर ली थी. लेकिन शिल्पा आज भी अकेली हैं.

 

LIVE TV