देखें : सीक्रेट सुपरस्टार का नया गाना ‘नचदी फिरा’
मुंबई। फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का नया गाना ‘नचदी फिरा’ लॉन्च हो गया है। नचदी फिरा फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का पांचवां गाना है। इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। फिल्म के बाकी गानों की तरह इसे भी आमिर खान ने शेयर किया है।
अबतक लॉन्च हुए सभी गानों को ज़ायरा वसीम पर फिल्माया गया है। गाने के शुरुआती हिस्से में ज़ायरा स्कूल ड्रेस में नजर आई हैं। बाकि गानों में ज़ायरा बुर्के में नजर आई थीं।
फिल्म के तकरीबन सभी गानों को मेघना मिश्रा ने गाया है। इसके चौथे गाने को कुशाल चोकशी ने गाया था। गानों का म्यूजिक अमित त्रिवेदी और बोल कौसर मुनीर ने दिए हैं।
यह भी पढ़ें: सवाना फिल्म फेस्टिवल में होगी इस शॅार्ट फिल्म की स्क्रिनिंग
इसके अलावा फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर को भी आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। साथ ही फिल्म के कुछ पोस्टर्स भी सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Video: सीजन के पहले नॉमिनेशन की हुई शुरुआत, भिड़ गईं ज्योति और बेनफशा
अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार्स’ में जायरा वसीम, मेहर विज, फारुख जफ्फर, राज अर्जुन, तीर्थ शर्मा और आमिर खान लीड रोल में हैं। फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार इस साल दीवाली के मौके पर 19 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।