तलाक पीड़ित महिलाओं ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, कहा- अब ज्यादती बर्दाश्त नहीं

रिपोर्ट: कुमार रहमान

बरेली में तलाक पीड़िताओं ने हलाला और बहुविवाह के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि महिलाओं की भावनाओं और सम्मान की रक्षा के लिए हलाला और बहुविवाह पर भी रोक लगनी चाहिए।

तलाक पीड़ित

तहज़ीब फातिमा नाम की एक महिला को उसके पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरा विवाह कर लिया। जबकि रूहीना ख़ातून के घर में शादी के दो साल बाद एक बेटी पैदा हुई और उसके तीन साल बाद दूसरी बेटी पैदा हुई।

यह भी पढ़ें:- एलयू बवाल में आया नया मोड़, हाईकोर्ट ने चलाया प्रशासन पर डंडा

जिसके चलते पति ने दो बेटियों का बाप बनने की ख़ुशी मनाने के बजाय रूहीना को ही छोड़ दिया। हैरत यह है कि जिस दिन दो साल की उम्र में छोटी बेटी की बीमारी से मौत हुई, उसी दिन शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया।

यह भी पढ़ें:- वर्चस्व की लड़ाई में खराब हो रहा बच्चों का भविष्य, बीएसए ने लिया एक्शन

तीन तलाक़, हलाला और बहुविवाह में तलाक़ पीड़िताओं का संघर्ष, पालन-पोषण की परेशानी, ज़िन्दगी की कहानी और तरीक़े अलग-अलग हैं। लेकिन सबकी भावनाएं और भविष्य के प्रति सवाल एक जैसे ही हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV