इशारों में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने वरुण को सौंप दी यूपी की बागडोर

लखनऊ। कासगंज में गणतंत्र दिवस के दिन भड़की हिंसा को सरकार अभी तक शांत नहीं कर पाई है। तिंरगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प हुई थी जिसमें गोली चलने की वजह से एक युवक की मृत्‍यु हो गई थी। घटना के तीसरे दिन भी हिंसा की आग बुझी नहीं है।

यूपी की आग

योगी सरकार हालात को काबू में करने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन ऐसा कोई कदम नहीं उठा पाई है जिससे मामला शांत हो सके। तीसरे दिन कासगंज में योगी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए हैं। जहां बीते दिन साध्‍वी प्राची ने कासगंज पहुंचकर घटना की निंदा करते हुए सख्‍त कार्यवाही की मांग की थी। वहीं अब इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने योगी को सलाह दे डाली है।

सुब्रह्मण्यम स्वामी अक्‍सर अपने बयानों और दी गई सलाह की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। हमेशा बिना डरे और संकोच किए अपनी बात सामने रखने वाले सुब्रह्मण्यम स्वामी भला कासगंज मामले में कैसे चुप रह सकते थे।

कासगंज के बिगड़ते माहौल को देखते हुए, स्वामी ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को ट्वीट कर सलाह दी है। उनके मुताबिक योगी को कासगंज के निपटारे के लिए वरुण गांधी को वहां पार्टी का प्रचार करने भेजना चाहिए। स्‍वामी ने वरुण से पूरे प्रदेश में चुनाव करवाने की नसीहत भी दी।

यह भी पढ़ें: कासगंज हिंसा : योगी तक पहुंची आग की आंच, लगे मुर्दाबाद के नारे

बता दें, वरुण गांधी भाजपा की ओर से सुल्‍तानपुर के सांसद हैं।

खबरों के मुताबिक, कासगंज में एक आरोपी के घर से बम बनाने का सामान भी मिला है।

 

 

LIVE TV