बिहार चुनाव 2025: राहुल-तेजस्वी की पहली संयुक्त रैली आज सकरा में, महागठबंधन का घोषणापत्र जारी; BJP का तंज – ‘कोलंबिया घूमते रहे, भूल गए बिहार’

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद महागठबंधन ने आज से पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव पहली बार एक साथ चुनावी मंच पर नजर आएंगे।

मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर में होने वाली जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी उनके साथ रहेंगे। तीनों नेता मिलकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलेंगे। सकरा अनुसूचित जाति आरक्षित सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उमेश कुमार राम हैं, जबकि मुजफ्फरपुर नगर से मौजूदा विधायक विजेंद्र चौधरी पार्टी के प्रत्याशी हैं। दोनों नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।

महागठबंधन के घोषणापत्र के जारी होने के बाद यह पहली बड़ी सभा है, जिसमें कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। कांग्रेस, राजद और वीआईपी के नेताओं ने इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है।

दूसरी तरफ राहुल गांधी के बिहार दौरे पर भाजपा ने तीखा प्रहार किया है। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार आए दो महीने हो गए, लेकिन कोलंबिया में छुट्टियां मनाने और वीडियो ब्लॉग बनाने में व्यस्त रहे। न बिहार की चिंता की, न गठबंधन संभाला।

LIVE TV