सुभासपा-सपा गठबंधन ने 3 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की ओर से गठबंधन के तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। जारी की गई लिस्ट में हरदोई, सीतापुर और बहराइच से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है।
आपको बता दें कि सुभासपा और सपा गठबंधन ने हरदोई संडीला विधानसभा क्षेत्र से सुनील अर्कवंशी, सीतापुर मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र से मनोज कुमार राजवंशी, बहराइच बलहा विधानसभा क्षेत्र से ललिता हरेंद्र को उम्मीदवार बनाया गया है।
सपा ने गुरुवार को 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी
बता दें कि सपा ने गुरुवार को ही 56 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। जारी इस तीसरी सूची में लखीमपुर, हरदोई, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया सहित 56 विधानसभाओं से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। जारी की गई सूची में 9 मुस्लिम और 10 एससी चेहरे शामिल हैं।
गौरतलब है कि 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। सात चरण के चुनाव के बाद 10 मार्च को नतीजे आएंगे। सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के साथ-साथ स्टार प्रचारकों की सूची लगातार जारी कर रहे हैं। चुनाव के लिए। इसी कड़ी में सुभाष ने यह लिस्ट भी जारी की है। लिस्ट के मुताबिक इन तीनों उम्मीदवारों के नाम पर सुभाष एसपी और एसपी गठबंधन में सहमति बन गई है। जिसके बाद इनका नाम जारी किया गया है। गठबंधन जल्द ही अन्य उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा करेगा।