सरकारी स्कूल से छात्र हुआ लापता, तरीका जानकर उड़े प्रशासन के होश

रिपोर्ट – अंशुल जैन

बदायूं। बदायूं जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने गया कक्षा चार का छात्र अचानक स्कूल से लापता हो गया। छह दिन बीत जाने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं लगा है।

सरकारी स्कूल

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं। मामला सदर कोतवाली इलाके का है।

बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा में निवासी अबरार का बेटा जीशान उर्फ अरमान प्राथमिक विद्यालय सराय फकीर नगर क्षेत्र बदायूं के स्कूल में कक्षा चार का छात्र है।

सात दिन पहले जीशान अपने घर से सुबह स्कूल गया और वह स्कूल में अपना बैग रखकर टीचर से चीज लेने की बात कह कर एक टैम्पों में बैठकर कहीं चला गया।

जब जीशान घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

परिजनों ने जब स्कूल के टीचर मजहर से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि अरमान स्कूल सुबह जल्दी आया था और अपना बैग रखकर कहीं चला गया और फिर उसके बाद वह स्कूल नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें:- योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैसला, लगीं 18 मामलों पर मुहर

परिजनों ने कोतवाली में अपने बेटे जीशान के अपहरण की आशंका जताते हुए लापता होने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीशान कोई सुराग न मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

मामले में एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि सरकारी स्कूल से एक छात्र के लापता होने की सूचना थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें:- वीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा में लगी सेंध, पायलट की सूझबूझ से बची जान

इस मामले में टीचर और अन्य छात्रों से पूछताछ की गई है। टीमें बनाकर छात्र की तलाश कराई जा रही है, और जल्द ही छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV