देहरादून: छात्र-छात्राएं हैं नशे के सौदागरों के निशाने पर

नशीला पदार्थदेहरादून। राज्य में नशे के सौदागरों ने अपनी इतनी ज्यादा हदें पार कर रखी है। जो कालेजों के छात्र छात्राओं को नशीला पदार्थ बेचकर उनसे रकम ऐैठते हैं। ऐसा ही एक मामला दून के पटेलनगर से सामने आया है। यहां की पुलिस ने बुधवार को पांच नशे के कारोबारी को पकड़ अपनी गिरफ्त में लिया है। यह आरोपी तब पुलिस की गिरफ्त में आए जब पुलिस वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए निकली थी। उसी दौरान बंजारावाला की ओर से आ रही दो स्कूटी को पुलिस ने रोकने के लिए कहा।

रिश्ते को ताक पर रख, सगी बहन से करता रहा हैवानियत

आरोपियों ने पुलिस द्वारा रोकता देख, वहां से भाग निकलने का प्रयास किया। उनकी इस हरकत को देख पुलिस को कुछ अंदेशा हुआ भाग रहे उन आरापियों को पीछा कर धर-दबोचा। वह पांच लोग थे जो एक स्कूटी पर तीन लोग और दूसरी पर दो लोग सवार थे। गिरफ्त में आने के बाद उनकी तलाशी मे उनके पास से 85 ग्राम स्मैक,  इलेक्ट्रानिक तराजु और 25 मोबाइल फोन के साथ साथ 50 हजार रूपए भी बरामद हुए।

पुलिस ने जब इस पर कार्रवाई करते हुए उन ओरोपियों पर जोर डाला तो उन लोगों ने बताया कि वह नशीले पदार्थों को यूपी के सहारनपुर, बिजनौर और बरेली जैसी शहरों से खरीदकर यहां स्कूलों, शिक्षण संसथानों में छात्रों को बेचने के लिए लाते हैं।

इन लोगों ने यह भी कबूल किया है कि जिन छात्रों के पास इनकी कीमत देने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता है तो हम लोग उनका मोबाइल, लैपटॉप गिरवी रखकर उन्हें स्मैक देते थे। इन लोगों ने अपने गैंग का नाम ‘कोबरा गैंग’ रखा है और स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों के छात्र इन्हें इसी नाम से जानते हैं।

परिवहन विभाग की लापरवाही, सरकार को लगा चूना

LIVE TV