JNU से गायब छात्रा ने की ‘कातिल’ एंट्री, गुमशुदगी का राज खुलते ही सकते में विश्वविद्यालय

नई दिल्ली। दिल्ली की प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों के घेरे में है। बता दें हाल ही में यहाँ के एक 26 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया था। हालांकि इससे पहले भी एक अन्य छात्र नजीब अहमद के गुमशुदा होने का मामला भी सामने आया था, जिसे हल करने में एक साल से अधिक समय लगाने के बाद भी सीबीआई नाकाम रही। वहीं ताजा मामले में ट्विस्ट ये रहा कि 26 वर्षीय छात्रा पूजा कसाना के लखनऊ में मिलने की खबर मिली। इतना ही नहीं छात्रा का कहना है कि वे अपनी मर्जी से कहीं चली गई थीं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने गायब होने के पीछे की जो असल वजह बताई उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

पीएनबी धोखाधड़ी पर आरोप-प्रत्यारोप से नहीं निकलेगा कोई हल : नायडू

जवाहर लाल नेहरु

बता दें छात्रा ने यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर पर संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें ‘लूज कैरेक्टर’ बताया है। इस बार का जिक्र पूजा ने पुलिस को दी गए बयान में किया।

खबरों के मुताबिक़ 10 मार्च को पूजा कसाना के अचानक गायब होने से सनसनी फ़ैल गयी थी। उनके पिता के अनुसार, 10 मार्च की रात को उनकी पूजा से बात हुई। उसके बाद से ही वो लापता हो गयी थीं।

त्रिपुरा : माकपा विधायक दल के नेता चुने गए माणिक सरकार

पूजा गाजियाबाद की रहने वाली हैं। पूजा के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के बसंत कुंज थाने में दर्ज करायी थी।

बता दें पूजा कसाना जेएनयू की एमफिल लाइफ साइंसेज की फर्स्टप ईयर की छात्रा है और शिप्रा हॉस्टल में रहती है। पूजा ने लाइफ साइंस के प्रोफेसर ए.के. जौहरी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।

एक मेल में पूजा ने ए।के। जौहरी को कठघरे में खड़ा करते हुए उन पर कई संगीन आरोप लगाये। उसके यूनिवर्सिटी से चले जाने का सबसे बड़ा कारण प्रोफ़ेसर जौहरी को बताया।

पूजा ने अपने मेल में लिखा कि मिस्टर जौहरी यह आपका दुर्भाग्य है कि मैं आपके जाल में नहीं फंसी। आपने मुझे उकसाने की कई बार कोशिश की। मैं सही समय का इंतज़ार कर रही थी। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि आपकी बेटी को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़े। तब जाकर आपको एक लड़की के दर्द का एहसास होगा।

पूजा द्वारा किए गए मेल से यह साफ़ झलकता है कि जरूर ही प्रोफ़ेसर की छात्रा पर बुरी नज़र रही होगी।

हालांकि अभी यह मात्र आरोप है इस बात की पुष्टि होने तक साफतौर पर कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV