होशियार! आ रही है ‘वो’ जिसके आने से मर्द को भी होगा दर्द

मुंबई। राजकुमार राव इस साल भी धमाके करने की तैयारी में हैं। इस साल भी उनकी कई फिल्‍में पर्दे पर दस्‍तक देने वाली हैं। कुछ दिन पहले ही राजकुमार की पहली इंडो-अमरिकन फिल्‍म ‘5 वेडिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसके बाद अब उनकी एक और फिल्‍म स्‍त्री का टीजर आ गया है।

स्‍त्री का टीजर

राजकुमार राव ने इस साल जनवरी में ‘स्‍त्री’ का क्‍लैपबोर्ड शेयर कर फिल्म की शुटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। अब उस फिल्‍म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर दिया गया है। बीते दिन राजकुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर और इसका एक पोस्‍टर शेयर किया है।

स्‍त्री के टीजर से फिल्‍म को लेकर कुछ खाय खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इससे इतना जरूर तय है कि यह एक हॉरर फिल्‍म है। हालांकि स्‍त्री एक हॉरर-कॉमे‍डी फिल्‍म है, इस बात की जानकारी तो राजकुमार ने पहले ही दे दी थी।

स्‍त्री का टीजर शेयर कर उन्‍होंने कैप्‍शन दिया है, ‘स्‍त्री के बारे में ज्‍यादा नहीं जानता हूं, बस सब कह रहे हैं आ रही है वो।’

इस फिल्‍म में राजकुमार के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। इससे पहले राजकुमार ‘रागिनी एमएमएस’ जैसी हॉरर फिल्म में काम कर चुके हैं।

‘स्त्री’ का डायरेक्‍शन ‘शोर इन द सिटी’, ‘गो गोआ गॉन’ और ‘हैप्पी एंडिंग’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर राज और डीके कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बॉक्‍स ऑफिस पर लगी डबल ‘हाफ सेंचुरी’, ‘परमाणु’ ने नहीं तोड़ा दम

फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। इस फिल्म के जरिए राजकुमार व श्रद्धा पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे।

पिछले साल 2017 में राजकुमार राव की 4 फिल्में आई थीं। ट्रैप्ड, बहन होगी तेरी, बरेली की बर्फी, और न्यूटन चारों ने ही मूवी क्रिटिक्‍स को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इतना ही नहीं इनमें से न्यूटन को तो ऑस्‍कर में एंट्री तक मिली थी। हालांकि‍ फिल्म पूरा सफर तय करने में असमर्थ रही थी।

‘स्‍त्री’ के टीजर के मुताबिक फिल्म 31 अगस्‍त को रिलीज होगी।

https://twitter.com/RajkummarRao/status/1004329348269334528

LIVE TV