बॉक्‍स ऑफिस पर लगी डबल ‘हाफ सेंचुरी’, ‘परमाणु’ ने नहीं तोड़ा दम

मुंबई। बॉक्‍स ऑफिस का ये हफ्ता काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है। वीरे दी वेडिंग की हुई धमाकेदार शुरुआत अपनी परफॉर्मेंस को कायम नहीं रख पाई। वहीं परमाणु हार नहीं मानी और कमाई जारी रखी। दोनों ही फिल्‍मों की कमाई की रफ्तार भले ही अलग रही लेकिन दोनों ने ही बॉक्‍स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी जड़ दी है।

बॉक्‍स ऑफिस

जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु को रिलीज हुए तकरीबन दो हफ्ते हो गए हैं। वीरे दी वेडिंग इस शुक्रवार को ही रिलीज हुई है, जिसका एक हफ्ता कल पूरा होगा। 4.82 करोड़ से शुरू हुई कमाई से दो 13 दिन बाद भी खास कमी नहीं आई है।

दूसरा हफ्ता परमाणु के लिए कभी मुश्‍किल भरा जरूर रहा। लेकिन फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर दम नहीं तोड़ा और करोड़ों में शुरू हुआ कमाई का आंकड़ा करोड़ों तक ही सीमित रहा। रफ्तार धीमी रही पर परमाणु ने 50 करोड़ कमा लिए। पराणु का अबतक का कलेक्‍शन 50.55 करोड़ का हो गया है।

पहले वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद ‘वीरे दी वेडिंग’ के कलेक्शन की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है। दिन पर दिन इसका कलेक्‍शन धड़ाम से गिर रहा है। इसके बावजूद वीरे दी वेडिंग ने पहले ही हफ्ते हाफ सेंचुरी लगाते हुए 52.90 करोड़ की कमाई कर ली है।

पहले दिन 10.70 करोड़ से शुरू हुआ कमाई का आंकड़ा अब गिर कर 4.87 करोड़ पर आ गया है। वीरे दी वेडिंग की ऐसी परफॉर्मेंस देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इसके पास कमने के लिए सिर्फ एक हफ्ता और बचा क्‍योंकि उसके अगले शुक्रवार 15 जून को सलमान खान की रेस 3 रिलीज होगी। रेस 3 की रिलीज से बॉक्‍स ऑफिस की सभी फिल्‍मों के बिजनेस पर असर जरूर पड़ सकता है।

LIVE TV