Strawberry Legs: स्ट्रॉबेरी लेग्स से हो गए हैं परेशान, तो अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय

( माही )

आमतौर पर त्वचा से जुड़ी समस्याएं केवल चेहरे को ही नहीं, बल्कि पैरों को भी प्रभावित करती हैं। स्ट्रॉबेरी लेग्स एक ऐसी ही समस्या है। अधिकांश लोगों के पैरों पर अक्सर ब्लैक डॉट्स या काले छेद नजर आते हैं। ये कई बार काफी बड़े होते हैं। त्वचा से जुड़ी इस समस्या को स्ट्रॉबेरी लेग्स कहा जाता है। आमतौर पर सही से शेविंग न करने और सख्त बालों की वजह से ये समस्या पैदा होती है।

काले धब्बे होने का कारण

स्ट्रॉबेरी लेग्स की वजह ऑयल, बैक्टीरिया और मृत त्वचा होती है। कभी-कभी जब हम शेव करने के बाद छिद्रों को खुला छोड़ देते हैं, तो हवा छिद्रों के अंदर चली जाती है और तेल का ऑक्सीकरण हो जाता है। फिर ऑक्सीडाइज्ड ऑयल ब्लैक स्पॉट की तरह दिखने लगता है और त्वचा पर स्ट्रॉबेरी के बीज की तरह उभार दिखने लगता है। आइए जानते हैं स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा पाने के उपाय।

1) एलोवेरा जेल

वैसे तो ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। लेकिन इस जेल को पैरों में लगाने से त्वचा मॉश्चुराइज होगी और डेड स्किन को भी रिमूव करने में मदद मिलेगी। एलोवेरा जेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

2)स्किन एक्सफोलिएट

त्वचा को एक्सफोलिएट (Exfoliate) करने से बैक्टीरिया और डेड स्किन से निजात पा सकते हैं। इस प्रक्रिया को स्क्रब भी कहते हैं। पैरों में स्क्रब करने के लिए आप नारियल तेल में कॉफी मिलाकर एक स्क्रब तैयार कर लें। आप शहद और चीनी का स्क्रब भी पैरों में इस्तेमाल कर सकते है।

3)जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयल एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जिससे स्किन के बंद पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा का रुखापन भी दूर हो जाता है। इस तेल से अपने पैरों में मालिश करें कुछ ही दिनों में मनचाहा रिजल्ट मिल जाएगा।

LIVE TV