PM ने लंदन में सुनाई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी, “हमने पाक से कहा लाशें उठा लो”
नई दिल्ली। बुधवार की रात पूरा विश्व उस वक़्त मोदी मय हो गया जब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन में आयोजित कार्यक्रम “भारत की बात, सबके साथ” कार्यक्रम के जरिए दुनिया को संबोधित करना शुरू किया। भारत के बढ़ते वर्चस्व की काहानी पूरी दुनिया को सुनाते हुए पीएम मोदी ने कई बड़े खुलासे भी किए, जिसमे सबसे ख़ास था सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी।
लंदन के ‘सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर’ से विश्व की जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने सर्जिकल स्ट्राईक के वो सारे राज खोले जो आज तक किसी ने नहीं सुना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि “आतंक का निर्यात करने वाले पाक के पास युद्ध करने की ताकत नहीं है फिर भी वो पीठ पर छुरा घोंपने के लिए तैयार रहता है। ऐसे देश पर हमें सर्जिकल स्ट्राईक करनी ही चाहिए थी”।
यह भी पढ़ें : नकदी संकट को लेकर सरकार ने झोंकी ताकत, देश भर में छापेमारी
सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले PM मोदी…
पीएम ने कहा कि “जब हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो भारत में मीडिया या लोगों को बताने से पहले हमने पाकिस्तान को बताया। हमने उनकी सेना को फोन किया और कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक की है, अगर समय हो तो वहां से लाशें उठा लो”।
प्रधानमन्त्री ने कहा कि “सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हम पाकिस्तान को 11 बजे से ही फोन कर रहे थे, लेकिन वे फोन पर आने से भी डरे हुए थे। 12 बजे हमने उनसे बात की और तब भारतीय मीडिया को बताया गया”।
सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाली टीम की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें अपनी सेना पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने इसे सटीकता से अंजाम दिया और सुबह होने से पहले ही अपना काम पूरा कर वह लौट आई। PM ने बताया कि जो प्लान बनाया गया था, वह 100 फीसदी पूरा हुआ और एक फीसदी भी गलती नहीं हुई।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंक का निर्यात करने वालों को भारत जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम उन्हें करारा जवाब देंगे और उसी भाषा में देंगे जिसे वे समझते हैं।
गौरतलब है कि 2016 में 28 और 29 सितंबर की रात को नियंत्रण रेखा के पार जाकर सात आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। यह सेना की उन आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई थी, जो नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : जज लोया मामले की स्वतंत्र जांच पर आज SC सुनाएगा अंतिम फैसला
गरीबी पर बोले PM मोदी…
प्रधानमन्त्री ने कहा कि मुझे किताब पढ़कर गरीबी सीखनी नहीं पड़ी। मैंने गरीबी टीवी पर देखकर नहीं सीखा। मैं इससे जद्दोजहद करके यहां तक आया हूं। उन्होंने कहा कि गांधी ने कहा था कि जिस तराजू से तोलिए तो यह देखिए कि आखिरी छोर पर बैठे इंसान को इससे क्या मिल रहा है। गांधी की यह बात मेरे दिमाग में बैठ गई है।
रेप की घटनाओं पर बोले PM मोदी…
मोदी ने कहा कि “बालिका के साथ रेप की घटना बेहद दर्दनाक है। रेप के मामले में क्या हम ये कहेंगे की आपकी सरकार में इतने हुए थे और मेरी सरकार इतने ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बेटियों से तो पूछते हैं कि कहां से आ रही हो, हमें कभी बेटों से भी यही सवाल पूछना चाहिए। उनके घरों में भी तो मां-बहन हैं। ये समाज की विकृति है।
#WATCH: PM Modi talks about #SurgicalStrikes, says, 'When someone has put a terror export factory in place & makes attempts to attack us from the back, Modi knows how to answer in the same language.' Crowd raises 'Bharat Mata Ki Jai' slogans. #BharatKiBaatSabkeSaath #London pic.twitter.com/nLUQDY3sKQ
— ANI (@ANI) April 18, 2018