पीएम मोदी का तूफानी दौरा, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे समेत इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकर्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं।

माना जा रहा है कि पीएम इस दौरे पर पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के सभी पड़ाव और धर्मशालाओं के नवीनीकरण की आधारशिला रखेंगे। कहां जा रहा है कि, इस काम में करीब 35 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

इस दौरान वे पर्यटन से जुड़ी 60 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं, पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर वहां तैयारियां काफी तेज हो गई हैं।

वहीं पीएम मोदी 13 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को जनता के लिए समर्पित करेंगे. पीएम जालौन से इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भरतकूप के पास ग्राम गोंडा (चित्रकूट) में झांसी-इलाहाबाद राजमार्ग से प्रारंभ होता है और इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरैल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में मिलता है।

LIVE TV