डाटा लीक : जेडीयू में घमासान, डोनाल्ड को ताज पहनाने वाला निकला नीतीश का ट्रंप कार्ड!

नई दिल्ली। फेसबुक डाटा लीक मामले ने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस मामले में कई दलों का नाम सामने आया, जिन्होंने चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका की मदद ली। बता दें इस कंपनी का नाम लोगों का डाटा लीक करने के मामले में उजागर हुआ है।

#WorldWaterDay: केपटाउन बनने वाला है भारत का ये शहर, बची हैं पानी की कुछ बूंदें

राजनीति में भूचाल

हालांकि सभी दल इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उनकी ऐसे किसी काम में भागीदारी रही। लेकिन लगने वाले आरोपों को एक दूसरे के सिर मढ़ने की कोशिश में सभी जुटे हैं।

बता दें अब ये बात खुल चुकी है कि एनालिटिका भारत में कई राजनीतिक दलों के लिए काम करती है और उन्हें डाटा उपलब्ध कराती रही है।

वहीं यह बात भी सामने आई कि इस कंपनी में जेडीयू नेता केसी त्यागी का बेटा पड़े पद पर है, जो मामले में कई राजनीतिक दलों में खीचने का काम करती है।

आज का फैसला बिगाड़ सकता है लालू की तबीयत, दुमका मामले में होगा सजा का ऐलान

आपको बता दें कि भारत में कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका की पैरेंट कंपनी स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशंस लेबारेटरीज ( SCL) एक स्थानीय कंपनी ओवलेनो बिजनेस इंटेलीजेंस (OBI) के साथ मिलकर काम करती है। इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट में बताया है कि बीजेपी, कांग्रेस और जेडीयू उसके ग्राहकों में हैं।

खबरों के मुताबिक़ जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे इस कंपनी की भारतीय पार्टनर कंपनी के बड़े अधिकारी हैं।

केसी त्यागी के बेटे का नाम इस मामले में सामने आने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को केसी त्यागी को मिलने के लिए बुलाया था।

केसी त्यागी ने कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे सजा जरूर मिले, साथ ही उन्होंने जांच की भी मांग की।

केसी त्यागी ने यह भी कहा कि कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के सीईओ से न उनकी और न नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है।

त्यागी ने कहा- जेडीयू एक सामाजवादी पार्टी है और वह ऐसे कार्यों से दूर रहती है। हालांकि केसी त्यागी ने स्वीकार किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की मदद ली गई थी।

मार्क जुकरबर्ग को भारत की चेतावनी, चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया तो भुगतना होगा अंजाम

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका से उनके बेटे की कंपनी का संबंध सि‍र्फ काम को लेकर था। दोनों कंपनियों के बीच कोई वित्तीय लेन देन या शेयर होल्ड‍िंग बांटने जैसी कोई चीज नहीं हुई।

वहीं उन्होंने 2010 में जेडीयू के लिए चुनाव में इस कंपनी के काम करने वाली बात से भी साफ़ इनकार किया। केसी त्यागी ने कहा कि वे हर जांच के लि‍ए तैयार हैं।

केसी त्यागी ने कहा कि वे इस मामले में आईटी मंत्री से जांच कराने की मांग करते हैं। केसी त्यागी ने यह जरूर स्वीकार किया कि उनके बेटे ने पिछले अमेरि‍की राष्ट्रपति चुनाव में एलेक्जेंडर के साथ मिलकर काम किया था।

हालांकि त्यागी इस बात को गलत मानते हैं, लेकिन उन्होंने सफाई देते हुए कहा- उनके बेटे ने सिर्फ एक प्रोफेशनल के तौर पर काम किया था और वहां मौजूद भारतीय लोगों का मूड जाना था।

त्यागी ने कहा- इसके लिए उनके बेटे ने किसी प्रकार से कोई वित्तीय मदद नहीं मिली थी।

त्यागी ने कहा- यदि इस मामले की जांच में किसी भी तरह उनके बेटे का नाम निकल कर आता है, तो उन्हें बेटे को दी जाने वाली कोई भी सजा मंजूर होगी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV