आज का फैसला बिगाड़ सकता है लालू की तबीयत, दुमका मामले में होगा सजा का ऐलान

नई दिल्ली। चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में लालू यादव की सजा पर गुरुवार यानी आज को सुनवाई होगी। हालांकि बुधवार को सुनवाई में लालू यादव शामिल नहीं हो पाए।

चारा घोटाले

लालू यादव की तबीयत खराब है और उन्हें इलाज के लिए एम्स भेजा जा सकता है। रिम्स की एपेक्स मेडिकल बोर्ड ने इसकी अनुशंसा की है। अस्पताल प्रबंधन आज इस मामले में फैसला करेगा।

यह भी पढ़ें:- मार्क जुकरबर्ग को भारत की चेतावनी, चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया तो भुगतना होगा अंजाम

बता दें कि रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद की हालत खराब है। आरजेडी नेता कई बीमारियों से ग्रसित हैं। डॉ. मृत्युंजय सरावगी ने रिम्स अधीक्षक से उनके बेहतर इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर बेहतर जांच की अनुशंसा की है। बोर्ड गठित भी हो गया है।

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी को एक और झटका, राज बब्बर ने छोड़ी यूपी की कमान

इधर डॉक्टर उमेश कुमार ने बुधवार को जांच करने के बाद बताया कि लालू को किडनी संबंधित बीमारी भी है। उनका क्रेटेनाईन लेवल काफी बढ़ गया है। लालू फिलहाल कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनकी जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ भी कर रहे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV