#WorldWaterDay: केपटाउन बनने वाला है भारत का ये शहर, बची हैं पानी की कुछ बूंदें

पूरी दुनिया में आज 22 मार्च को वर्ल्ड वॉटर डे मनाया जा रहा है. पूरी दुनिया पानी की समस्या से जूझ रही है. हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी एक ऐसा शहर है, जहां पानी की कुछ बूंदें ही बची हैं. सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट (सीएसई) द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘डाउन टु अर्थ’ ने दुनियाभर में जल की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है. इसमें खासतौर पर दुनिया के उन 200 शहरों और 10 मेट्रो सिटी का जिक्र किया गया है, जो ‘डे जीरो’ की ओर बढ़ रहे हैं.

वर्ल्ड वॉटर डे

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफ्रीका के केपटाउन की तरह ही भारत के बेंगलुरु का भी जलस्तर तेजी से घट रहा है. कुछ महीने या साल में यहां पानी की काफी ज्यादा कमी होने वाली है.

दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन दुनिया का ऐसा शहर बन गया है, जहां पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. 14 अप्रैल तक यह दुनिया का पहला जलविहीन शहर बन जाएगा. यहां पानी बिलकुल खत्म हो जाएगा.

वैसे भी यह शहर तीन साल से सूखे की मार झेल रहा है. केपटाउन जैसे स्थिति सिर्फ अफ्रीका में नहीं बल्कि किसी भी कोने में हो सकती है. इस समस्या से बचने के लिए बाकी लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.

केपटाउन के शहरी प्रशासन की लापरवाही से भी जल संरक्षण नहीं किया जा सका. सरकार ने यहां पानी के बचाव के लिए कई कदम उठा लिए हैं. लेकिन अब काफी देर हो चुकी है. सेना जल आपूर्ति योजनाओं की रक्षा में तैनात की गई है.

 

LIVE TV