शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 416 अंक ऊपर

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 416.27 अंकों की तेजी के साथ 35,322.38 पर और निफ्टी 121.80 अंकों की तेजी के साथ 10,736.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 177.7 अंकों की तेजी के साथ 35,083.81 पर खुला और 416.27 अंकों या 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 35,322.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,416.03 के ऊपरी और 34,926.08 के निचले स्तर को छुआ।

बिक्री बढ़ाने के लिए मिशेलिन ने शुरू किया अनोखा ऑफर

शेयर बाजार

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। अडानी पोर्ट्स (4.70 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (4.70 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.14 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.12 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – सन फार्मा (2.95 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.09 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.65 फीसदी), मारुति (0.81 फीसदी) और टीसीएस (0.80 फीसदी)।

दो दिन हड़ताल पर गए देश भर के बैंक कर्मचारी, एटीएम के भरोसे इंडिया!

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 38.93 अंकों की गिरावट के साथ 16,013.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 98.27 अंकों की गिरावट के साथ 17,249.45 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 55.75 अंकों की तेजी के साथ 10,670.10 पर खुला और 121.80 अंकों या 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 10,736.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,763.80 के ऊपरी और 10,620.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.91 फीसदी), वित्त (1.71 फीसदी), तेल और गैस (1.17 फीसदी), ऊर्जा (0.80 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.97 फीसदी), रियल्टी (0.85 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.83 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.63 फीसदी) और औद्योगिक (0.58 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 973 शेयरों में तेजी और 1,683 में गिरावट रही, जबकि 131 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

देखें वीडियो :-

LIVE TV