बिक्री बढ़ाने के लिए मिशेलिन ने शुरू किया अनोखा ऑफर

नई दिल्ली। टायर टेक्नोलॉजी में दुनिया की प्रमुख कंपनी-मिशलिन ने दोपहिया टायरों की बिक्री में इजाफा लाने के लिए एक अनोखा ऑफर शुरू किया है। मिशलिन ने सभी दो-पहिया चालकों को अपने ‘विन विद मिशलिन’ कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है। इसके तहत खरीदारों को दो दोपहिए टायर खरीदने पर आकर्षक पुरस्कार मिलेगा। इसका आयोजन फिलहाल 1 मई से 30 जून 2018 तक देश भर में किया जा रहा है।

मिशेलिन

इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को बस मिशलिन के अधिकृत डीलर से मिशलिन के दो मोटरसाइकिल या स्कूटर टायर्स खरीदने होंगे। ऐसा करने पर उन्हें सुनिश्चित उपहार और कई पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- दो दिन हड़ताल पर गए देश भर के बैंक कर्मचारी, एटीएम के भरोसे इंडिया!

मिशलिन के मुताबिक इस ऑफर के तहत टायर्स खरीदने पर ग्राहकों को 299 रुपए तक का एक सुनिश्चित उपहार मिलेगा। इसके अलावा साप्ताहिक, मासिक और बम्पर पुरस्कार जीतने का मौका पाने के लिये ग्राहकों को फेसबुक डॉट कॉम/मिशलिनइंडिया फेसबुक पेज पर फॉलो करना होगा और पिन्ड पोस्ट हैशटैगराइडविदमिशलिन पर क्लिक करना होगा।

‘ट्राई इट’ बटन पर क्लिक करने से मिशलिन फ्रेम के साथ एक कैमरा खुलेगा। इसमें भाग लेने के लिये प्रतिभागियों को अपने दो-पहिया वाहन के साथ अपनी तस्वीर लेनी होगी और एक आकर्षक कैप्शन के साथ उसे फेसबुक पर अपलोड करना होता है। मिशलिन इंडिया पेज और कम-से-कम पांच दोस्तों को हैशटैगराइडविदमिशलिन के साथ टैग किया जाना चाहिये। इससे ग्राहक अतिरिक्त पुरस्कार जीतने के योग्य बन जाते हैं।

यह भी पढ़ें:-तेल की ‘आग’ : इस देश में जनता ने किया ऐसा कि रातों-रात कम हुए दाम

सबसे आकर्षक कैप्शन एवं फोटो के साथ आठ साप्ताहिक विजेताओं के लिये एक अमेजन इको ब्लूटूथ स्पीकर पुरस्कार के तौर पर रखा गया है। ये आठ विजेता मासिक एवं बम्पर प्राइज कॉन्टेस्ट में भी शामिल होंगे।

साप्ताहिक विजेताओं में से कैप्शन के साथ सबसे अच्छी तस्वीर और सबसे अधिक लाइक्स/कमेंट्स/शेयर वाली फोटो के लिये होंडा ऐक्टिव 4जी का एक मेगा प्राइज मिलेगा। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ एवं कैप्शन के साथ योग्य साप्ताहिक विजेताओं में से दो अन्य एंट्रीज के लिये एप्पल आइपैड्स का एक अतिरिक्त मासिक पुरस्कार मिलेगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV