Stimulus Package: मोदी सरकार आज करेगी एक और राहत पैकज की घोषणा? दोपहर 12:30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) होगी। जिसको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संबोधन करेंगी। इस पर अनुमान यह लगाया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री एक और राहत पैकेज की घोषणा कर सकती हैं। यदि बात करें न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के बारे में तो उसके अनुसार भारतअपनी अर्थव्यवस्था की गाड़ी को दोबारा दौड़ाने के लिए इस हफ्ते कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये के ताजा प्रोत्साहन पैकेज (Stimulus Package) की घोषणा करने की योजना बना रहा है।

सूत्रों के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शीर्ष अधिकारियों के द्वारा इस गुरुवार को नए प्रोत्साहन पैकेज से जुड़ी योजना को भी अंतिम रूप देने की पूरी संभावना है। उपर्युक्त अधिकारियों के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था को ऐतिहासिक संकुचन से बाहर निकालने के लिए भारत सरकार इस बड़े फैसले की ओर बड़ सकती है। बता दें कि बीते बुधवार को मंत्रिमंडल द्वारा करीब 2 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन आधारित प्रोत्साहन राशि (PLI) देने का एलान किया था। बताया जा रहा है कि यह योजना सिर्फ 10 मैन्युफैक्चरर्सके लिए ही है जिसमें वो मात्र 5 साल ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

यदि हम उन 10 मैन्युफैक्चरर्स की बात करें तो उनमें ऑटोमोबाइल और ऑटो पुर्जे, दूरसंचार, दवा, विशेष रसायन, पूंजीगत सामान, प्रौद्योगिकी उत्पाद, सफेद वस्तुएं, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नेटवर्किंग उत्पाद, टेक्सटाइल्स, एसी व एलईडी और उन्नत बैटरी सेल शुमार हैं। कोरोना महामारी से जूझने के साथ ही जारी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था को 23.9 फीसद कमी आने से भारी झटका लगा है। साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था पर कई सर्वेक्षणों में 15 फीसद से ज्यादा के संकुचन का दावा किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रोत्साहन पैकेज की मांग की जा रही है।

LIVE TV