स्टालिन ने साधा रजनीकांत के आध्यात्मिक राजनीति पर निशाना

रजनीकांतचेन्नई। अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने राजनीतिक पारी की ठीक से शुरुआत भी नहीं की है। और उनके ऊपर बयानों की बौछार अभी से होने लग गई है। चेन्नई द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रजनीकांत के जीवन पर बड़ा हमला किया है।

स्टालिन का कहना है कि तमिलनाडु द्रविड़ आंदोलन का शुरुआत हुई थी  जहां आध्यात्मिक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने जीवन के राजनीति को आध्यात्म से जोड़ कर बात कही थी।

स्टालिन का बयान तब आया है जब रजनीकांत ने राजनीति में कदम रखने का फैसला लिया है। अभी हाल ही में रजनीकांत ने स्टालिन के पिता एवं द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें:- राजनीति के इतिहास में एक ऐसा नेता, जिसनें पैंतीस रुपये के टेलीग्राम से भेजा इस्तीफा

स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु द्रविड़ आंदोलन का उद्गम स्थल शुरु से रहा है, साथ ये भी कहा कि कुछ लोग ऐसा माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं की रजनीकांत तमिलनाडु में द्रविड़ आंदोलन का खात्मा कर सके।

भविष्य में रजनीकांत के द्रमुक से समर्थन मांगने के सवाल पर स्टालिन ने कहा इन सभी बातों पर फैसला चुनाव के दौरान ही तय किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- सामने आया जाधव का नया वीडियो, पाकिस्तान के तारीफ के साथ कबूला जुर्म

मालूम हो की रजनीकांत ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीतिक में उतरने का घोषणा किया था और कहा था कि राजनीति में ईमानदारी और सुशासन के साथ आध्यात्मिक राजनीति का होना बहुत आवश्यक है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV