ssc : क्लर्क, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य पदों पर करें आवेदन
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग, उत्तरी क्षेत्र (एसएससी एनआर) ने 254 क्लर्क, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 24 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एसएससी एनआर भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – क्लर्क, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य।
योग्यता – 10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा/ बीटेक/ ग्रेजुएट/ पीजी।
स्थान – नई दिल्ली। एसएससी एनआर भर्ती,एसएससी एनआर
अंतिम तिथि – 24 सितंबर 2017
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष।
आधिकारिक वेबसाइट – http://sscnr.net.in/
यूपी बोर्ड के नए पाठ्यक्रम पर सरकार की मुहर, दिसंबर तक नई किताबें होंगी मुहैया
कुल पद – 264 पद
पद का नाम
- कंजरवेशन असिस्टेंट – 06 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (हिंदी) – 01 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट (मैकेनिकल) – 01 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 01 पद
- असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर – 07 पद
- वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर – 01 पोस्ट
- सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 02 पद
- इनवेस्टिगेटर (भाषा) – 02 वी
- टेक्निकल क्लर्क (इकोनॉमिक्स) – 01 पद
- जूनियर कंजरवेशन असिस्टेंट – 07 पद
- जूनियर एनालिस्ट – 01 पद
- सब एडिटर (हिंदी) – 01 पद
- केमिकल असिस्टेंट – 167 पद
- पुस्तकालय और सूचना सहायक – 01 पद
- रिसर्च असिस्टेंट (पर्यावरण) – 03 पद
- रिसर्च इनवेस्टिगेटर (वानिकी) – 01 पद
- सीनियर जियोग्राफर – 01 पद
- अपर डिवीजन क्लर्क – 01 पद
19.असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर – 02 पद
- साइंटिफिक असिसटेंट – 03 पद
- सेक्शन ऑफिसर (बागवानी) – 12 पद
- स्टॉकमैन – 01 पद
- असिसटेंट (लेखा एवं सांख्यिकी) – 03 पद
- इनवेस्टिगेटर (एसएस) ग्रेड- I – 04 पद
- असिस्टेंट पुरातत्वविद् – 12 पद
- सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी – 01 पद
- सीनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) – 01 पद
योग्यता – अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 10 वीं / 12 वीं / डिप्लोमा / इंजीनियरिंग डिग्री / स्नातक डिग्री / स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता पूरी करनी चाहिए।
वेतन – Rs 25,500 – 81,10 (Post 1), Rs 5200 – 20,200 plus grade pay 2800 (Post 2,9,18,20,22), Rs 9300 – 34,800 plus grade pay 4200/4600 (Post 3-7,11-14,17,19,21,24,26,27), Rs 35,400 – 1,12,400 (Post 8,16,25), Rs 19,900 – 63,200 (Post 10), Rs 35,400 – 1,12,400 (Post 15), Rs 29,200 – 92,300 (Post 23).
आयु के मानदंड – उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष (पोस्ट 1,2, 10, 20) के बीच होनी चाहिए, 18 से 30 वर्ष (पोस्ट 3-8, 11-17, 1 9, 21, 24-27), 18 से 27 वर्ष(पोस्ट 9, 18, 22, 23)
आवेदन – सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए (पीएच / एसटी / एससी / महिला / पूर्व-एस) आवेदन शुल्क है – शून्य।
इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, 40 हजार होगी सैलरी
चयन प्रक्रिया – कंप्यूटर आधारित मोड और इंटरव्यू में लिखित परीक्षा में उनका प्रदर्शन। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
कंप्यूटर में लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम (कुल 60 मिनट की अवधि)
सामान्य इंटेलिजेंस – 25 प्रश्न (50 अंक)
अंग्रेजी भाषा (मूल ज्ञान) – 25 प्रश्न (50 अंक)।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक एरिथेटिक स्किल) – 25 प्रश्न (50 अंक)।
सामान्य जागरूकता – 25 प्रश्न (50 अंक)
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://sscnr.net.in/ के माध्यम से कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी और आवश्यक दस्तावेज 24 सितंबर 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।
पता – send to the Regional Director (NR), Staff Selection Commission, Northern Region, Office of Northern Region Block No.12, Kendriya Karyalya Parisar CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 on or before 24 September 2017.