एसएसबी के जवानों ने जब्त की छिपकली, कीमत होश उड़ा देगी

पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, यहां एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो छिपकलियों की तस्करी कर विदेशों में सप्लाई के लिए भेजता था।

एसएसबी के जवानों ने

दरअसल, सशस्त्र सीमा बल के जवान बिहार-बंगाल सीमा से सटे किशनगंज नक्सल बाहुल क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। उसी दौरान जंगल में कुछ व्यक्तियों की चलने की आहट महसूस हुई तो जवानो ने आगे बढ़ते हुए उन्हें धर दबोचा। इसके बाद उनको पता चला कि उनके पास ऐसी छिपकली है, जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की है।

एसएसबी अधिकारियों के मुताबिक, बरामद हुई छिपकली का उपयोग पाउडर के रूप में इंसानों के स्टेमिना और यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा अगर किसी इंसान का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है तो उसमे भी यह काम आता है।

बता दें टोके प्रजाति की इस छिपकली का निर्यात देश के बाहरी हिस्सों में यानी खाड़ी देशों के लिए किया जाता था। जवानों को यह सफलता सशस्त्र सीमा बल की 41वीं बटालिन के कमांडेंट राजीव राणा के नेतृत्व में मिला है।

यह भी पढ़ें:- एक ऐसा कुंड जिसका पानी पीने मात्र से दूर होती हैं गंभीर बीमारियां

कमांडेंट राजीव राणा ने बताया कि तस्करकर्ता रोबिन उराव और ताराचंद उराव को पकड़ने के बाद कार्यवाही के लिए हमने नक्सलवाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- #womensday: जब रैंप पर उतरती है ‘दाढ़ी वाली दुल्हन’, लोगों का दिमाग भन्ना जाता है

साथ ही उन्होंने बताया कि तस्कर इस छिपकली को पड़ोसी देश चीन में भेजने की फिराक में थे। जहां चीन के मेडिकल क्षेत्र में इस छिपकली की अधिक मांग है। जिसके चलते तस्करों को मुंह मांगा पैसा भी मिलता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV