श्री श्री रविशंकर ने देखी ‘पद्मावत’, कहा- राजपूतों की वीरगाथा दिखाई गई

नई दिल्ली। विवादों में फंसी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज का रास्ता साफ़ हो गया है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज तारीख करीब आते ही इसे लोगो का सपोर्ट मिलना भी शुरू हो चुका है।

पद्मावत की रिलीज

अब आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक और अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को बैंगलोर में स्पेशल स्क्रीनिंग कर फिल्म दिखाई गयी। फिल्म देखने के बाद श्री रविशंकर ने कहा कि फिल्म अदभुत है और राजपूतों के पराक्रम की वीर गाथा समेटे हुए है। हमें इस पर गर्व होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : अब सुप्रीम कोर्ट दिलाएगा पद्मावत को आजादी

उन्होंने कहा, ‘यह रानी पद्मिनी का सम्मान है। पूरी फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है, जिस पर आपत्तिन जताई जाए। करणी सेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहें हैं। फिल्म को लेकर अब तक जो विवाद हुआ वह बेवजह है। यह फिल्म रानी पद्मििनी को सच्ची श्रद्धांजलि और राजपूतों के सम्मान की गौरव गाथा है।

राजस्थान में फिल्म पद्मावत की रिलीज पर रोक लगाने के लिए प्रयास फिर से तेज हो गया है। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा और भीलवाड़ा में सड़कों पर उतर कर करणी सेना ने जाम लगाया  हालांकि किसी भी हिंसा की खबर नही है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में बेटियों की नहीं चिंता, साहब बोले- रेप समाज का हिस्सा

आपको बताते चलें कि फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।  इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है। यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी।

हरियाणा सरकार सहित 4 अन्य राज्यों ने फिल्म को राज्य में बन कर दिया है जिसके खिलाफ वायकॉम 18 ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर कोर्ट  के द्वारा कभी भी तारीख का एलान किया सकता है।

पद्मावती से पद्मावत हुई रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ से होगी जो सामाजिक मुद्दे पर बनाई गयी है। देखना दिलचस्प होगा कि विवादों से गहरा नाता रखने वाली पद्मावत सिनेमा घरों में दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

LIVE TV