अब सुप्रीम कोर्ट दिलाएगा पद्मावत को आजादी

मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को कुछ ही दिन रह गए हैं। 25 जनवरी को फिल्म पर्दे पर आने वाली है। अबतक चार राज्‍यों में फिल्‍म पद्मावत पर बैन लग चुका है। बैन के बाद मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आज उस याचिका पर सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट

लंबे समय से चल रही ‘पद्मावत’ की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। हाल ही हरियाणा में बैन के बाद मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। सीबीफसी के द्वारा प्रमाण पत्र मिलने के बावजूद कई स्टेट में फिल्म को बैन कर दिया गया है। अब तक इसे राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा में बैन कर दिया गया है।

बीते दिन खबर आई थी कि फिल्‍म पर लग रहे बैन को देखते हुए वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। अब मेकर्स की दायर की गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। यह याचिका चार राज्यों में फिल्म पर लगाए बैन के खिलाफ है। इसके अंर्तगत मामले पर तुरंत सुनवाई की अपील की है।

इस पर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम.खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने फिल्म के प्रोड्यूसर वायकॉम 18 और अन्य के वकील की इस दलील पर विचार किया है कि रिलीज से पहले याचिका पर शीघ्र सुनवाई की जरूरत है।

पहले केवल राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में ही फिल्म पर बैन था। हाल ही में हरियाणा ने भी पद्मावत को बैन कर दिया था। हरियाणा की भाजपा सरकार ‘पद्मावत’ की रिलीज पर रोक लगा दी है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर फिल्म पर रोक लगाने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि, ‘फिल्म पद्मावती/पद्मावत हरियाणा में प्रतिबंधित।’ हरियाणा कैबिनेट की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें: किम कदार्शियां ने दी फैंस को खुशखबरी, बनीं तीसरे बच्चे की मां

वैसे भी 25 को ‘पद्मावत’ का अक्षय कुमार की फिल्मह ‘पैडमैन’ के साथ क्लैश हो रहा है। गौरतलब है कि क्लैश के अलावा चार राज्यों में बैन होने की वजह से फिल्म‘ को अच्छा–खासा नुकसान सहना पड़ेगा।

संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में दीपिका पदुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।

LIVE TV