क्रिकेट जगत को मिला नया मिस्ट्री स्पिनर, पहले मैच ही में रच दिया इतिहास

श्रीलंका ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। श्रीलंका की इस जीत में सबसे हैरान करने वाला परफॉर्मेंस अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर महेश दीक्षाना ने दिया। दीक्षाना ने अपने वनडे करियर में पहली बार गेंदबाजी करते हुए कमाल कर दिखाया।

दरअसल मेहश ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास दोहरा दिया। वो वनडे क्रिकेट में करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 29वें गेंदबाज बन गए। वहीं, वनडे में ऐसा कमाल करने वाले श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बन गए। दीक्षाना से पहले श्रीलंका के लिए ऐसा कारनामा चरिता बुद्धिका, कौशल लोकुआराची और थिलन तुषारा ने किया था। चरिता ने साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तो वहीं कौशल ने 2003 में केन्या के खिलाफ इस कमाल का कारनामें को करने में सफलता पाई थी। इसके अलावा थइलन ने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें: इन कारणों के चलते शिखर धवन का हुआ तलाक़

वनडे क्रिकेट में महेश ने शानदार गेंदबाजी कर हर किसी को हैरान कर दिया। अपने पहले ही मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने के अलावा इस नए मिस्ट्री स्पिनर ने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए। डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले वो श्रीलंका के पहले गेंदबाज भी बने। महेश की गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। दीक्षाना की मिस्ट्री गेंद को अफ्रीकी बल्लेबाज समझ नहीं पाए। वैसे, दीक्षाना की एक और बात जिसने फैन्स का ध्यान उनकी और खिंचा वो था उनकी गेंदबाजी एक्शन, हर किसी को उनकी गेंदबाजी एक्शन देखकर अजंता मेंडिस की याद आ गई। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें दूसरा अजंता मेंडिस भी कहने लगे हैं।

LIVE TV