
नई दिल्ली| किफायती विमान कंपनी स्पाइसजेट असम के माजुली जिले के दूर-दराज के गांव बारुआचक में बिजली की सुविधा मुहैया कराएगी। विमानन कंपनी ने अपनी ‘रोशन होगा देश हमारा’ पहल के तहत इस दूरदराज के गांव को गोद लिया है, जिसे दिवाली के अवसर पर लांच किया जाएगा।
माजुली का नाम गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डस में दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में दर्ज है।
सालों की परम्परा निभाने गोरखपुर जाएंगे CM योगी, वनटांगिया मजदूरों संग मनाएंगे दिवाली
इस पहल के तहत स्पाइसजेट इस गांव में एक ‘सोलर माइक्रोग्रिड’ की स्थापना करेगी, जिससे करीब 70 घरों, एक स्कूल, एक आंगनवाड़ी केंद्र और दो मंदिरों के अलावा स्ट्रीट लाइटिंग के लिए बिजली मुहैया कराई जाएगी।
सीएम योगी की मौजूदगी में 1.71 लाख दीपों से जगमगा उठी अयोध्या
सोलर माइक्रोग्रिड एक छोटे पैमाने पर बिजली ग्रिड है जो कि स्वतंत्र रूप से या क्षेत्र के मुख्य विद्युत ग्रिड के साथ मिलकर काम कर सकता है ताकि सीमित संख्या में घरों में बिजली उपलब्ध कराई जा सके।