
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के शुभ अवसर पर आज गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं। इस बार भी वे गोरखपुर के वनटांगिया मजदूरों और उनके परिवार के साथ दीपावली मनाएंगे। 10:50 बजे मुख्यमंत्री वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया पहुंचेंगे।
वहां सीएम आदित्यनाथ दीपावली मनाएंगे। इतना ही नहीं वनटांगिया मजदूरों को राजस्व ग्राम का दर्जा भी देंगे। 12:20 पर सीएम योगी गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचेंगे। आगे का समय सीएम के लिए अरक्षित किया गया है। गोरक्षनाथ मंदिर में सीएम योगी रात्रि विश्राम करेंगे।
सीएम योगी की मौजूदगी में 1.71 लाख दीपों से जगमगा उठी अयोध्या
आपको बता दें कि पिछले 10 सालों से सीएम योगी आदित्यनाथ इन गरीब परिवारों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। इसी सिलसिले में योगी आज फिर गोरखपुर पहुँच रहे हैं। वहीँ योगी के स्वागत के लिए वनटांगिया गांव की जनता में खासा उत्साह है। उनका कहना है कि अब मुख्यमंत्री होने के नाते वे उनका दुख दूर करेंगे। ग्रामीणों की मांग है कि मुख्यमंत्री उनके गांव को वो सभी सुविधा उपलब्ध कराएं जो अन्य गांवों को मिले हैं।
सहकारी कर्मचारी संघ ने की ताला बंद हड़ताल पर जाने की घोषणा, 10 से नहीं मिला वेतन
बता दें जंगलों में रहने वाले वनटांगिया मजदूर बहुत ही कठिन जीवन जीने को मजबूर हैं। आजादी के बाद से अब तक इन्हें वो सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं जो अन्य लोगों को मिली हुई हैं। अब उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ उनके दर्द को दूर करेंगे।