
‘विक्की डोनर’ इस नाम से तो आप सभी वाकिफ ही होंगे। अगर नहीं तो बता दें कि यह एक बॉलीवुड मूवी का नाम है, जिसने पर्दे पर धमाल मचा दिया था। इस मूवी को एक शुक्राणु दाता के जीवन पर बनाया गया था। जोकि पैसे कमाने के साथ-साथ ऐसे कपल्स की मदद करता था जो बच्चे नहीं पैदा कर पाते थे। लेकिन आज आपको असल जिंदगी के एक डोनर माइकल रूबिनो के बारे में बताते है।
पांचवीं फेल आदमी के बनाए इस घर को देख चकरा जाते हैं बड़े-बड़े इंजीनियर
इनसाइड एडिशन की खबर के मुताबिक माइकल ने 30 साल की उम्र में अपने परिवार की आर्थिक सहायता के लिए यह काम शुरू किया था। लेकिन उन्होंने अन्य डोनोरों के विपरीत गुमनाम रहने की बजाय बच्चों से संपर्क करना शुरू कर दिया।
बच्चों के माता-पिताओं को भी इस बात से कोई आपत्ति नहीं थी।
इसके बाद उन्होंने अपने 19 बच्चे से पहली बार मुलाकात की। मुलाकात के वक़्त माइकल की ख़ुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं था।
माइकल ने कहा कि जब मैंने उनसे मुलाकात की, तो मैं खुद को उन्हें गले लगाने से रोक नहीं पाया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने काम पर शर्मिंदगी नहीं महसूस की।
वीडियो :-