पांचवीं फेल आदमी के बनाए इस घर को देख चकरा जाते हैं बड़े-बड़े इंजीनियर

पांचवी फेलकहते हैं कि नाम रोशन करने के लिए पढ़ाई-लिखाई बहुत जरूरी है लेकिन ये नियम सभी पर लागू नहीं होता. अगर दिल में हिम्मत और आसमान छूने का जज्बा हो तो ये बात छोटी पड़ जाती है और एक कम पढ़-लिखा व्यक्ति भी शोहरत की बुलंदियों को छू सकता है. पांचवी फेल आदमी ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

हर एक इंसान में कोई न कोई हुनर जरूर छिपा होता है. जरूरत होती है तो बस उसे बाहर लाने की. उस हुनर को निखारने की. क्योंकि कोयले की खान से हीरा बाहर निकलता है तो उसकी कीमत कुछ भी नहीं होती लेकिन तराशे जाने के बाद वो लाखों-करोड़ों में बिकता है.

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जो पढ़ा–लिखा तो नहीं है लेकिन अपने हुनर के दम पर उसने वो काम कर दिखाया है जो बड़े-बड़े इंजीनियर्स भी नही कर पाते.

तमिलनाडु के मेलापुदुवक्कुदी गांव के रहने वाले मोहम्मद सहुल हमीद ने अपने लिए घूमता हुआ घर बनाया है. जब ये छोटे थे तो घर में तंगी के कारण पांचवीं क्लास तक ही पढ़ पाए. घर का बोझ सिर पर आया तो मजदूरी करने लगे लेकिन इन्होंने अपने काम में हुनर को ज्यादा तरजीह दी और घर बनाने का काम सीखने लगे.

कुछ दिन बाद सहुल अरब देश जाकर रहने लगे करीब 20 साल वहां रह कर घर बनाने का काम सीखा. वहां से घर बनाने की नई–नई टेक्नोलॉजी को देखकर नये अनुभव लिए और वापस आते ही वो करिश्मा कर दिखाया जिसका लोग अचंभा मानते हैं.

उनके इस घर को दूर-दूर से देखने वाले आते हैं. इस घर में ग्राउंड फ्लोर पर 3 तथा फर्स्ट फ्लोर पर 2 बेडरूम हैं. उन्होंने इस घर में आयरन रोलर लगाया है जिसकी सहायता से घर को किसी भी तरफ घुमाया जा सकता है. इस घूमने वाले घर का नाम मूविंग हाउस रखा गया है.

 

LIVE TV