UP Election 2022: एसपी सिंह बघेल देंगे करहल सीट से Akhilesh Yadav को चुनौती
केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने अपना नामांकन दाखिल किया। एसपी सिंह बघेल कभी यूपी के तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में तैनात थे और उन्होंने 1998 में पहला चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। वह वर्तमान में आगरा से सांसद हैं और मोदी कैबिनेट का भी हिस्सा हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने बीजेपी ने एस पी सिंह को उम्मीवार घोषित किया है। एसपी सिंह बघेल सोमवार को अखिलेश यादव के नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की। एस पी सिंह बघेल आगरा से लोकसभा सांसद है और हाल ही मे वह मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनाए गए है।
कभी मुलायम की सुरक्षा रहते थे तैनात
एसपी सिंह बघेल का पूरा नाम सत्यपाल सिंह बघेल है। बघेल यूपी के जिला औरैया के भटपुरा के निवासी है। इनके पिता का नाम रामभरोसे है जो मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग मे तैनात थे। आज के समय मे एसपी सिंह भघले का नाम राजनीति मे बहुत चर्चित है। इससे पहले वह यूपी पुलिस में सब इन्स्पेक्टर के पद तैनात थे। पुलिस की तैनाती मे ही तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा का मौका उनको दिया गया था। इसी के बाद से ही उनकी किस्मत बदलनी शुरू हो गई । मुख्यमंत्री के पीएसओ रहने के बाद वह राज्यसभा और लोकसभा के सांसद रहे।
जीत लिया मुलायम का दिल
1989 में मुलायम सिंह यादव के सीएम बनने के बाद ही बघेल सीएम सुरक्षा मे तैनात कर दिए गए थे । निडरता, मेहनत औऱ ईमानदारी के की वजह से ही उन्होंने मुलायम सिंह यादव का दिल जीत उनके चहीते बन गए। मुलायम ने इनको जलेसर सीट से 1998 मे सपा उम्मीदवर के तौर पर इनको उतारा। बघे मुलायम की उम्मीदों पर कहरे उतरे और अपने पहले ही चुनाव मे जीत दर्ज की।
बीजेपी ने 2017 मे दिया टिकट
विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने एसपी सिंह बघेल को टूंडला से टिकट मिल और उन्होंने जीत हासिल की। जिसके बाद वह प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बना दिए गए। फिर बघेल को लोकसभा चुनाव मे भाजपा की तरफ से आगरा सीट से टिकट मिला और उन्होंने वहाँ भी अपना जादू चलाया और जीत हासिल कर ली।