सपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची ,जानें किसे कहाँ से मिला टिकट
अभिनव त्रिपाठी
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है।जिसमें पार्टी ने लखनऊ से उन्नाव तक के प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसके तहत सपा ने 10 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान किया है।
आइए जानते है कौन है किस जगह से प्रत्याशी।
सपा की नई सूची में घोषित हुए प्रत्याशी
-उन्नाव के बांगरमऊ से डॉक्टर मुन्ना अल्वी को टिकट
-लखनऊ के बख्शी तालाब से गोमती यादव को टिकट
-लखनऊ पश्चिम से अरमान खान को टिकट
-लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला को टिकट
-लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया को टिकट
-लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा को टिकट
-लखनऊ कैंट से राजू गांधी को टिकट
-रायबरेली के बछरावां से श्याम सुंदर भारती को टिकट
-इसौली से ताहिर खान को टिकट
-बबेरू से विशंभर यादव को टिकट