पोस्‍टपोन हुई एक और फिल्‍म, इस बायोपिक के लिए करना होगा इंतजार

मुंबई लोकप्रिय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सूरमा’ को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म सूरमा का एक नया पोस्‍टर रिलीज किया गया है। इसके मुताबिक पर्दे पर ‘सूरमा’ अब तय डेट पर नहीं आएगी। इसे पोस्‍टपोन कर दिया गया है।

फिल्म सूरमा

सूरमा अब देशभर में 13 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी। शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

संदीप को दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनके ड्रैग की स्पीड 145 किलोमीटर प्रतिघंटा है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें ‘फ्लिकर सिंह’ के नाम से जाना जाता है।

सोनी पिक्च र्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित ‘सूरमा’ शाद अली द्वारा लिखित और निर्देशित है।

यह भी पढ़ें: साउथ के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम में होगा महेश बाबू का जलवा

यह भी पढ़ें:  जानिए सोनम की संगीत सेरीमनी में किसके गानों पर थिरकेंगी जाह्नवी

इस फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक पिछले साल नवंबर के महीने में ही लॉन्‍च हो गया था। पिछले साल 27 नवंबर की शाम इसका पोस्‍टर शेयर कर जानकारी दी गई थी कि लोकप्रिय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सूरमा’ 29 जून 2018 को रिलीज होगी जबकि अब एैसा नहीं होगा। फिल्‍म को पोसटपोन कर इसकी डेट 13 जुलाई कर दी गई है।

 

 

LIVE TV