साउथ के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम में होगा महेश बाबू का जलवा

चेन्नईः महेश बाबू वर्तमान में फिल्म ‘भारत एएन नेनु’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे अभिनेता महेश बाबू का मोम का पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय में दिखाई देगा। महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को साझा करते हुए कहा, “प्रतिष्ठित मैडम तुसाद का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।”

 महेश बाबू

महेश बाबू के स्टारडम को ध्यान में रखते हुए मैडम तुसाद महेश बाबू की पुतला बना रहा है, जो उनके किसी भी प्रतिष्ठित किरदार पर आधारित नहीं होगा।

यह भी पढे़ंः अबतक लाखों लोग ले चुके हैं इस फेमस ट्रेलर के मजे, क्‍या आपने देखा?

महेश बाबू ने निजी रूप से मैडम तुसाद के अधिकारियों से मुलाकात की। रे को अमृतसर में सबसे ऊंची इमारत माना जाता है।

हाल ही में रिलीज हुई महेश की फिल्म ‘भारत अने नेनु’ विश्वभर में बॉक्स ऑफिस पर सफलता अर्जित कर रही है। राजनीति से प्रेरित इस फिल्म में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म अमेरिका में भी ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी को पछाड़कर सबसे तेजी से 25 लाख रुपये कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि ‘भारत एएन नेनु’ के पहले शो के ठीक बाद, प्रशंसकों ने ट्विटर पर #MaheshBabu1stDay1stShow के साथ ट्रेंड करना शुरू कर दिया था।

 

LIVE TV