जानिए सोनम की संगीत सेरीमनी में किसके गानों पर थिरकेंगी जाह्नवी

मुंबई। सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। फिल्‍म के ट्रेलर को काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स भी मिल रहा है। हर किसी को उनकी इस फिल्‍म का इंतजार है लेकिन फिल्‍म से ज्‍यादा फैंस को सोनम की शादी का इंतजार है।

सोनम की संगीत सेरीमनी

इन दिनों बॉलीवुड में गरमा-गरम चर्चा सोनम की शादी की ही है। उनकी शादी के लिए हर इंडस्‍ट्री और उनके फ्रेंड्स के अलावा उनके फैंस भी एक्‍साइटेड हैं। बीते कुछ समय से हर कोई उनकी शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है।

सोनम की शादी को लेकर कपूर परिवार अभी तक चुप्‍पी साधे हुए है। खुद सोनम ने भी शादी की डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ दिन पहले इसे लेकर कोरिओग्राफर फराह खान ने बताया था कि संगीत की रस्‍मों में डांस परफॉर्मेंस को वही कोरिओग्राफ करेंगी।

अब सोनम की संगीत सेरीमनी से जुड़ी नई खबर सामने आई है। यह खबर जाह्नवी की परफॉर्मेंस की है। खबरों के मुताबिक संगीत सेरीमनी में जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के गानों पर परफॉर्म करेंगी। सेरीमनी में वह ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं’ और ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की’ गानों पर थिरकेंगी।

वैसे तो सोनी की शादी को लेकर कोई पक्‍की तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन खबरें है कि बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सोनम 8 मई को शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

यह भी पढ़ें: अबतक लाखों लोग ले चुके हैं इस फेमस ट्रेलर के मजे, क्‍या आपने देखा?

सोनम और आनंद एक दूसरे को 3 साल से जानते हैं। आनंद एक बिजनेसमैन हैं। वह फैशन ब्रांड Bhane के मालिक हैं। उनका साल भर का टर्न ओवर करीब 28 अरब रुपए है।

खबरों के मुताबिक सोनम और आनंद अपनी शादी में भीड़-भाड़ इकट्ठा नहीं करेंगी। फैमिली मेंमबर्स और करीबियों समेत तकरीबन 300 लोग ही उनकी शादी में शरीक होंगे।

 

 

 

LIVE TV