सोनभद्र: बारिश की वजह से बड़ा हादसा, नाले के तेज़ बहाव मे बहे मज़दूर, चार के शव बरामद, दो की तलाश जारी

सोनभद्र में बारिश के बाद अचानक तेज बहाव होने से छह मजदूर बह गए। जिसमें से चार मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो की तलाश अभी भी जारी है।

अचानक बारिश से सोनभद्र ज़िले के बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम तेज़ बहाव की वजह से छः मज़दूर बह गए, हादसे के बाद चार मज़दूरों के शव चकरिया चौकी क्षेत्र में बरामद हुए जबकि बाकी दो की तलाश अभी भी जारी है, शुक्रवार की शाम तेज़ बारिश के बाद अचानक नाले का बहाव तेज़ हो गया जिसके कारण बड़ा हादसा हो गया।

हादसे में जान गवाने वाले लोगों में राजकुमारी पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता पत्नी रमेश अगरिया, राजमति पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती पत्नी राम विश्वास अगरिया सभी निवासी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया शामिल हैं।

इसके अलावा पचपन वर्षीय संतरा देवी अगरिया पत्नी अमरनाथ और बारह वर्षीय विमलेश पुत्र छोटेलाल अगरिया अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है

LIVE TV