कपूर खानदान के ये भाई-बहन अगले साल करेंगे दुबई में शादी

फिल्‍मी हस्तियों की शादी मुंबई। साल 2017 में कई ना‍मी हस्तियां शादी के बंधने में बंध चुकी हैं। इस साल के अंत तक छोटे पर्दे से लेकर बालीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने धूम-धाम से शादी की है। फिल्‍मी हस्तियों की शादी का ये सिलसिला साल 2018 में भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।

छोटा पर्दा हो या बॉलीवुड इस साल ज्‍यादातर एक्‍ट्रेस लव मैरिज कर शादी के बंधन में बंधी हैं। हालांकि किसी ने ढ़ोल नगाड़ा पीटकर इस बात का ऐलान किया फिर शादी की तो किसी ने चोरी छिपे जिंदगी का इतना बड़ा फैसला ले लिया।

2017 के इसी ट्रेंड को कपूर खानदान के दो स्‍टारकिड कायम रखने वाले हैं। इस साल को खत्‍म होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। 8 दिन बाद साल 2018 की शुरुआत होने वाली है।

यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने किया रामदेव को चैलेंज, कहा- ‘दम है तो …’

2018 की शुरुआत होने से पहले ही फैंस के सामने खुशी की खबर आ गई है। खबरों के मुताबिक, साल 2018 में सोनम कपूर शादी कर सकती हैं। 3 साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद आनंद आहूजा और सोनम शादी के बंधन में बंधन का मन बना लिया है।

यह भी पढ़ें: ‘स्‍वैगपुर के चौधरी’ बने सैफ, कालाकंदी का पहला गाना लॉन्‍च

2018 में अकेली सोनम ही नहीं उनके कजिन भाई मोहित मारवाह भी अपनी गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला से दुबई में शादी करने वाले हैं।

बता दें, आनंद एक बिजनेसमैन हैं। वह फैशन ब्रांड Bhane के मालिक हैं। उनका साल भर का टर्न ओवर करीब 28 अरब रुपए है।

LIVE TV