‘स्‍वैगपुर के चौधरी’ बने सैफ, कालाकंदी का पहला गाना लॉन्‍च

कालाकंदी का पहला गानामुंबई। सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म कालाकंदी की रिलीज डेट करीब आ रही है। अबतक फिल्म के पोस्‍टर, टीजर और ट्रेलर लोगों को काफी एंटरटेन कर चुके हैं। अब फिल्‍म कालाकंदी का पहला गाना भी लॉन्‍च हो गया है।

फिल्म कालाकंदी का ‘स्‍वैगपुर का चौधरी’ काफी हद तक इसके ट्रेलर और टीजर से मेल खाता है। फिल्म के पहले गाने को अक्षय वर्मा ने गाया है। अक्षय ने इस गाने को न केवल अपनी आवाज दी है बल्कि इसके बोल भी उन्‍होंने ही लिखे हैं। पहले गाने स्‍वैगपुर का चौधरी का म्‍यूजिक समीर उद्दीन ने दिया है।

ट्रेलर की तरह पहले गाने में भी सैफ का फंकी अंदाज दिख है। गाने को सैफ और कालाकंदी की कहनी पर सटीक बैठाने के लिए गाने के बोल और इसकी आवाज में काफी काम किया गया है।

‘कालाकंदी’ के शुरुआती पोस्‍टर्स में सैफ के अतरंगी लुक ने सबको हैरान कर दिया था। कुछ समय बाद फिल्म का एक और पोस्‍टर लॉन्‍च किया गया था जिसमें पूरी स्‍टारकास्‍ट नजर आई थी।

यह भी पढ़ें:  एक्‍ट्रेस के साथ इश्‍क फरमा रहे अश्‍मित, वीडियो वायरल

पोस्‍टर के बाद ‘कालाकंदी’ के ट्रेलर में भी पूरी स्‍टार कास्‍ट दिखी थी। ट्रेलर की शुरुआत सैफ को डॉक्‍टर से बात करते दिखते हैं। उन्‍हें पता चलता है कि उनके पेट में कैंसर। कैंसर के बारे में सुनते ही सैफ को गहरा धक्‍का लगता है क्‍योंकि उन्‍होंने न कभी शराब पी होती है और न ही कभी धूम्रपान किया होता है। ऐसे में डॉक्‍टर उन्‍हें सलाह देते हैं कि आपको जो पसंद है आज से आप वो सभी काम करना शुरू कर दें। कालाकंदी का ट्रेलर में जबरदस्‍त इंटीमेट सीन और ढेर सारी गालियों से भरा हुआ है।

कालाकंदी का सबसे पहला पोस्‍टर 6 महीने पहले 12 जुलाई को आया था। उसे भी फर्स्‍ट लुक के नाम से शेयर किया गया था। उस पोस्‍टर से ही सैफ का कालाकंदी वाला अतरंगी लुक रिवील हो गया था। उस फर्स्‍ट लुक की लॉन्‍चिंग के अगले दिन ही कालाकंदी का टीजर रिलीज हो गया था।

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी के साथ लें वी‍डियो कॉल का मजा, बस पूरे करें ये चैलेंज

पहले फिल्‍म की रिलीज डेट 8 सितंबर रखी गई थी। 6 महीने बाद आए नए पोस्‍टर से नई रिलीज डेट सामने आ गई थी। कालाकंदी अगले महीने 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी।

टीजर और ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक ब्‍लैक कॉमेडी फिल्म है। फिल्‍म के टीजर ने फिल्म कॉकटेल की याद दिलाई थी। हालांकि इसका टीजर काफी कंफ्यूजिंग था।

अक्षत वर्मा द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म में सैफ का किरदार काफी दमदार है। इस फिल्म में तीन कहानियां दिखाई गई हैं। तीन कहानियों में से सैफ एक कहानी का हिस्‍सा है। फिल्‍म में सैफ के अलावा अक्षय ओबरॉय और कुणाल रॉय कपूर लीड किरदार में हैं।

 

LIVE TV