राखी सावंत ने किया रामदेव को चैलेंज, कहा- ‘दम है तो …’

राखी ने बाबा रामदेव को चैलेंजमुंबई। कंट्रोवर्सी क्‍वीन राखी सांवत अपनी बेबाकी और बोल्‍डनेस की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। खुद राखी भी अपने आप को मुंहफट बोलती हैं। जबतक राखी किसी आम बात को भी बवाल बनाकर न पेश करें तो उनका दिन नहीं बनता है। अक्‍सर कंट्रोवर्सी में रहने वाली राखी ने बाबा रामदेव को चैलेंज दे डाला है।

राखी ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए रामदेव को ये चैलेंज किया है। राखी का ये चैलेंज सुनकर सिर्फ आप ही नहीं रामदेव भी हक्‍के बक्‍के रह जाएंगे।

राखी ने रामदेव के नए बिजनेस पर निशाना साधते हुए पतंजलि के नए प्रोडक्‍ट की मांग की है। ये नया प्रोडक्‍ट कोई मंजन, साबुन या तेल नहीं बल्कि ‘कॉन्‍डम’ है। राखी ने रामदेव को चैलेंज करते हुआ पतंजलि के कॉन्डम को मार्केट में लाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: हार्डी संधु के गाने ने बनाया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

राखी से ऐसे चैलेंज या ऐसी हरकत की उम्‍मीद कोई हैरान कर देने वाली नहीं है। वो अक्‍सर बेबाकी की आड़ में बहुत ककुछ बोल देती हैं। वैसे भी इन दिनों वो कॉन्‍डम के विज्ञापन में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: टाइगर का हो रहा जमकर विरोध, रिपब्लिकन पार्टी ने दी घर के बाहर प्रदर्शन की धमकी

पिछले महीने उन्‍होंने कॉन्‍डम का विज्ञापन करते हुए इसके कुद फलेवर सामने रखे थे। इसके विज्ञापन के सिलसिले में राखी लंबे समय से सोशल मीडिया पर कई वीडियोज शेयर कर चुकी हैं।

इसके अलावा राखी ने अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली को शादी की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में भी उन्‍होंने विराट-अनुष्‍का को कॉन्‍डम इस्‍तेमाल करने की सलाह दे डाली थी। उस वीडियो में राख सैंटा की ड्रेस में दिखी थीं।

 

 

LIVE TV