किसी फेयरीटेल से कम नहीं इस एक्‍ट्रेस की लवस्‍टोरी, आज है जन्‍मदिन

मुंबई। साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की एक्‍ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का आज जन्‍मदिन है। 28 अप्रैल 1987 को जन्‍मी समांथा 31 की हो गई है। समांथा इकलौती ऐसी टॉलीवुड एक्‍ट्रेस जिनकी 8 फिल्‍में 100 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बन चुकी हैं। उनके फिल्‍मी करियर की तरह उनकी लवलाइफ भी बहुत प्‍यारी और शानदार रही है।

साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की एक्‍ट्रेस

जिंदगी में प्‍यार बनकर कई लोग आते हैं लेकिन सुख दुख के साथी और हमसफर कोई एक ही बनता है। वो एक जो आपको आपसे ज्‍यादा प्‍यार करता है और जिसे पाकर आपके सच्‍चे प्‍यार की तलाश खत्‍म हो जाती है। समांथा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

समांथा की शादी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सबसे महंगी और चर्चित शादी में से एक थी। नागा चैतन्य में अपने प्‍यार को ढूंढ चुकी समांथा ने पिछले साल 6 अक्‍टूबर को शादी की। उनकी शादी में तकरीबन 10 करोड़ तक का खर्चा आया। यही वजह थी कि उनकी शादी सबसे ज्‍यादा चर्चा में रही।

शादी के अंजाम तक पहुंचे इस रिश्ते की शुरुआत कुछ साल पहले हुई थी। दोनों के बीच कोई ‘लव एट फर्स्‍ट साइट’ वाला प्‍यार नहीं हुआ था। इनकी पहली मुलाकात 2009 को एक फिल्‍म के सेट पर हुई। तब दोनों अलग अलग किसी और के साथ प्‍यार के बंधन में बंधे थे और खुश थे।

दोनों को अंदाजा भी नहीं था कि किस्‍मत कुछ साल बाद इनकी राहें ही नहीं दिल भी एक कर देगी वो भी ऐसी कि दोनों सात जन्‍मों के बंधन में बंध जाएंगे। 2009 के दौरान चैतन्य जहां श्रुति हसन के साथ रिलेशनशिप में थे वहीं सिद्धार्थ के साथ समांथा काफी खुश थी। 2009 में चैतन्‍य और समांथा की फिल्‍म ‘ये माया चेसवे’ पर्दे पर आई और इनकी जोड़ी हिट हो गई।

2013 में चैतन्‍य का ब्रेकअप हो गया और उसके कुछ समय बाद समांथा भी सिंगल हो गईं। साल भर बाद 2014 में ‘ऑटोनगर सूर्या’ की मेकिंग के दौरान फिर दोनों साथ आए। इसके अगले साल 2015 में फैंस को इनके बीच की स्‍पेशल रिलेशनशिप का इशारा मिला। चैतन्‍य की बर्थडे पर समांथा का प्‍यारा सा ट्वीट और उसपर चैतन्‍य का रिप्‍लाई इस बात का इशारा था कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है। तब चैतन्‍य उन्‍हें प्‍यार से ‘पापा’ बोलते हुए थैंक्‍स किया था।

यह भी पढ़ें: Trailer : अब तक नहीं किया तो यहां करें दर्शन, अंडरकवर हैं ‘भगवान’

उसके बाद ऐसे कई मौके आए जब दोनों का रिश्‍ता सवालों के घेरे में आया मगर दोनों चुप रहे। उनसे पहले चैतन्‍य के पिता नागार्जुन ने इस बात को कंफर्म किया कि उनका बेटा रिलेशनशिप में है।

एक साल बाद सितंबर 2016 में समांथ ने दुनिया के सामने अपने प्‍यार का ऐलान किया और बता दिया कि वह चैतन्‍य 2015 से रिलेशनशिप में हैं। दिसंबर 2016 में चैतन्‍य ने उन्‍हें प्रोपोज किया। एक साल बाद 29 जनवरी को दोनों ने इंगेजमेंट की और 6 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए।

दोनों ने हिंदू और कैथोलिक रीति रिवाज से शादी की। उसके बाद 40 दिन के हनीमून पर जमकर एंजॉय किया। समांथा और चैतन्‍य की प्री-वेडिंग, वेडिंग और हनीमून की तस्‍वीरें लंबे समय तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं।

 

 

 

 

LIVE TV