सूबे की फ़िल्मी कहानी… सिपाही का बेटा बना IPS, जानें कुछ रोचक बातें
रिपोर्ट- उमेश मिश्रा
लखनऊ। राजधानी के विभूतिखंड थाने में तैनात सिपाही का बेटा आईपीएस बन चुका है। इससे ज्यादा खुशी की बात यह है कि बेटे को भी लखनऊ जिले में ही तैनाती मिल गई है।
पिता अब अपने ही आईपीएस बेटे के मातहत के रूप में काम करेंगे। उन्नाव से तबादले पर लखनऊ के एएसपी (उत्तरी) बनाए गए आईपीएस अनूप सिंह के पिता जनार्दन विभूतिखंड थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं।
इसके बाद लाइव टुडे की टीम पहुंची आईपीएस अनूप सिंह के घर पर। जहां उनकी माता कंचन सिंह ने लाइव टुडे से खास बातचीत में बताया कि वह काफी खुशनुमा व्यक्ति हैं।
और काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम पहुंचना मुमकिन हो पाया है। एक पिता के लिए काफी गर्व की बात होगी कि वह अपने बेटे को सलूट करेंगे बाहर में वह जरूर अफसर होगा। लेकिन घर में बाप बेटे का संबंध बना रहेगा।
अनूप की वाइफ ने बताया कि वह काफी स्ट्रिक्ट अफसर हैं, जो किसी तरह की ढिलाई पसंद नहीं करते हैं। उनको नॉनवेज खाना काफी पसंद है।
पत्नी ने बताया कि अनूप अपने बचपन की बातें बताते हैं कि घर वालों को यह नहीं लगता था कि वह कभी आईपीएस अफसर बन पाएंगे। वह हरदम खेल में आगे रहते थे। लेकिन जैसे ही उनका दाखिला जेएनयू में हुआ, तो परिवार वालों का भरोसा काफी बढ़ा।
मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की हत्या, वारदात के पीछे मंत्री का हाथ
आज जब लखनऊ में लाइव टुडे की टीम आईपीएस अनूप सिंह के घर पहुंची थी। उसी वक़्त अनूप सिंह की तैनाती के वर्तमान जिले उन्नाव में आज आखिरी दिन था।
करवा चौथ के दिन जवान की मौत से टूटा परिवार पर कहर, मौत का कारण बना सस्पेंस
जहां आज उन्हें विभाग की तरफ से विदाई समारोह में सम्मानजनक रूप से उन्नाव जिले से विदाई दी गयी और लखनऊ जिले में नई तैनाती की शुभकामनाएं भी दी गयी।
देखें वीडियो:-