
आज यानि कि गुरुवार को साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण सुबह 8 बजे से 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। यह सूर्यग्रहण इस साल का आखिरी ग्रहण होगा। यह सूर्यग्रहण इस साल का पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा ।
आपको याद दिला दें इससे पहले साल की शुरुआत में 6 जनवरी को और 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण पड़ा था लेकिन वह ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण थे. आपको बता दें कि गुरुवार को होने वाला यह सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा जो भारत समेत साउदी अरब, सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया और फिलिपिंस जैसी जगहों पर देखा जा सकेगा। इस ग्रहण को देश के दक्षिण हिस्से में तमिलनाडु, कर्नाटक, और केरल में अच्छे से देखा जा सकेगा। देश के अन्य हिस्सों में यह ग्रहण आंशिक रुप से देखा जाएगा। भारत में वलयाकार सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा चांद से ढका रहेगा।
क्या करें और क्या ना करें
ग्रहण काल में खाना-पिना, शोर मचाना या किसी भी प्रकार का शुभ कार्य जैसे पूजा-पाठ आदि नहीं करना चाहिए.
आप इस दौरान गुरु मंत्र का जाप, किसी मंत्र की सिद्धी, रामायण, सुंदरकांड का पाठ, तंत्र सिद्धी आदि कर सकते हैं.
सूतक लगने के बाद से ही गर्भवती स्त्रियों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक होती हैं.ग्रहण खत्म होने के बाद पवित्र नदियों में स्नान कर के शुद्धिकरण कर लेना चाहिए.
सूतक लगने से पहले ही घर में मौजूद खाने की सभी वस्तुओं में तुलसी के पत्ते डाल लेने चाहिए.
यदि आपके घर में मंदिर है तो सूतक लगते ही उसके कपाट बंद कर दें या फिर मंदिर को पर्दे से ढक दें.
मान्यता है कि ग्रहण के बाद मन की शुद्धी के लिए दान-पुण्य भी करना चाहिए.