फुटबाल टीम के कोच ने खोला राज, बताय कैसे आगे बढ़ेगा देश में फुटबाल का क्रेज

नई दिल्ली। भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम के मुख्य कोच बिबियानो फनार्डीस का कहना है कि उनका मुख्य लक्ष्य फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है। भारतीय टीम को एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप के लिए ईरान, वियतनाम और इंडोनेशिया के साथ ग्रुप-सी में शामिल किया गया है।

बिबियानो फनार्डीस

उल्लेखनीय है कि इस साल अगस्त में डब्ल्यूएएफएफ कप में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप की मौजूदा विजेता इराक को 1-0 से हराने के साथ भारतीय अंडर-16 टीम ने यह साबित कर दिया कि वह एशिया में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक को हराने में सक्षम है।

एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के लिए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करना एक बड़ी बात होगी, लेकिन अगर अंतिम-8 में उसका सामना दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया और इराक जैसी बड़ी टीमों से हो सकता है।

यह भी पढ़ें- अनंत काल से है वाराणसी की पहचान, इसे संजोना हमारी जिम्मेदारी: मोदी

मुख्य कोच फर्नाडीस ने कहा, “अगर आप हमारे ड्रॉ पर नजर डालें, तो हमें एशिया की आगामी बेहतरीन टीमों के साथ शामिल किया गया है। ईरान शानदार टीम है और इसके अलावा, वियतनाम तथा इंडोनेशिया की टीमों में भी काफी क्षमता है।”

कोच ने कहा, “हम इस टूर्नामेंट के डार्क होर्स हैं। हम बेहतरीन युवा टीमों को हराने की क्षमता रखते हैं। हमारा मुख्य लक्ष्य फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है।”

LIVE TV