Snapchat का शानदार Hidden फीचर, जानें क्या है खास

Snapchat का आज हर कोई दिवाना है। Snapchat दुनिया के दिग्गज सोशल मीडिया ऐप में से एक माना जाता है। स्नैपचैट को इस वक्त करोड़ों यूजर्स करते हैं। Snapchat में कई तरह के फीचर्स और फिल्टर मौजूद है। जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। लेकिन कई फीचर्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स जानते हैं। आज हम आपको इसी Hidden फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं।

Snapchat firm unveils platform plan to take on Google and Apple | Snapchat  | The Guardian

हम जिस फीचर की बात कर रहे हैं उसका नाम Ghost Mode है। ये स्नैपचैट के शानदार फीचर में से एक है। घोस्ट मोड के एक्टिव होने पर यूजर्स आपकी लोकेशन को स्नैप मैप में नहीं देख पाएंगे। हालांकि, यूजर्स आपकी लोकेशन देखने के लिए आपको रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। अगर आप इन रिक्वेस्ट को स्वीकार करेंगे, तभी यूजर्स आपकी लोकेशन देख पाएंगे। इसके अलावा आप सिलेक्ट फ्रेंड्स ऑप्शन का इस्तेमाल करके केवल कुछ चुनिंदा यूजर के साथ ही अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं।

Snapchat will let developers put their apps inside its TikTok copycat  Spotlight - The Verge

ऐसे ऑन करें Ghost Mode

  • घोस्ट मोड ऑन करने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • अब राइट साइड के कॉर्नर में आपको सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करके माय लोकेशन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको घोस्ट मोड तीन टाइम लिमिट ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमें 3 घंटे, 24 घंटे और अनलिमिटेड टाइम मिलेगा। यानी आप इसे स्वयं बंद नहीं कर देते, तब तक यह एक्टिव रहेगा
  • इन तीनों विकल्प में से आप अपने हिसाब से किसी एक को चुनकर एक्टिवेट कर दें।
LIVE TV