मुस्कराता हुआ जीभ साफ करवाएंगा आपका बच्चा, अगर इस तरह करेंगे सफाई

जिस तरह आप अपने शरीर को हमेशा साफ-सुथरा रखते हैं ठीक वैसे ही आपको अपने शिशु के शरीर को भी साफ रखना चाहिए। लेकिन यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि आपकी त्वचा और आपके शिशु की त्वचा में बहुत फर्क होता है। शिशु की स्किन बहुत ही कोमल होती है इसलिए उनकी सफाई में आपको बहुत ही ध्यान रखना पड़ता नहीं तो आपके बच्चे को परेशानी हो सकती है। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं अपने शिशु की कैसे देखभाल करें।

जीभ

साफ कपड़े से जीभ साफ करें

बच्चें की जीभ को साफ करने के लिए हमेशा साफ कपड़ें का इस्तेमाल करें। इसके लिए पहले कपड़े को गर्म पानी में डुबो लें फिर उस कपड़े को निचोड़ लें। अब इस कपड़े से सर्कुलर मोशन में जीभ को साफ करें।

यह भी पढ़ें: नशे की लत से गई फिल्मे, निभा सकते थे मुख्य भूमिका : प्रतीक बब्बर

एक ही बार में पूरा मुंह साफ करें

बहुत बार बच्चे मुंह को साफ करवाते वक्त काफी परेशान करते हैं। ऐसे में उन्हें चोट ना लगें इसलिए एक ही बार में पूरा मुंह साफ करें और इस प्रोसेस को बार-बार ना दोहराएं।

पूरा मुंह साफ करें

बच्चे की जीभ को साफ करने के साथ-साख उनके मसूड़ों, गालों और तालु आदि को साफ करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें: एक्टर शाहिद कपूर ने यामी गौतम के फिगर पर कसा तंज, Video Viral

हर बार खिलाने के बाद जीभ साफ करें

बच्चे की जीभ कभी भी खाली पेट ना साफ करें। ऐसा करने से उसको परेशानी हो सकती है। शिशु की जीभ को जन्म के कुछ समय बाद ही उसकी जीभ साफ करनी शुरू कर देनी चाहिए।

LIVE TV