गर्मियों में स्किन रखनी है हाइड्रेट, घर पर तैयार करें ये 3 तरह के फेस पैक

( माही )

गर्मी का मौसम आ गया है। गर्म दिनों में अक्सर थकान और सुस्ती महसूस होती है। गर्म हवाएं और धूप चेहरे की त्वचा को झुलसा देती हैं और उसे बेजान बना देती हैं। जिसके कारण आप कम उम्र में ही ज्यादा बूढ़ी दिखने लगती हैं। ऐसे में हाइड्रेटेड रहना बहुत ही जरूरी है। इससे पूरे दिन ऊर्जावान रहने में मदद मिलती है। गर्मी के दिनों में त्वचा संबंधित कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। सूरज के संपर्क में आने से गंदगी और प्रदूषण के कारण त्वचा पर टैन हो जाता है। इसके अलावा मुहांसे और सनबर्न जैसी समस्याएं भी हो सकती है। ऐसे में त्वचा का अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है। महिलाएं प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके कई तरह के फेस पैक बना सकती है। ये न केवल टेनिंग दूर करने का काम करेंगे बल्कि ये त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो भी लाने में मदद करेंगे।

गर्मियों में लगाएं ये 3 होममेड फेसपैक

1) मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

तैलीय त्वचा के लिए गुलाब जल का फेस पैक बहुत ही फायदेमंद है। इस फेसपैक को बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाएं। इसे त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के अधिक तेल के उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करती हैं।

2) ओट्स और बादाम

इस फेसपैक को बनाने के लिए 10 बादाम रात भर भिगोकर रखें। सुबह इनका पेस्ट बना लें। इसमें एक चम्मच ओट्स और थोड़ा सा दही मिलाएं। इसमें गुलाब जल मिलाएं। इसे त्वचा पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद इसे पानी से धो लें।

3) एलोवेरा जेल और नींबू का फेस पैक

स्किन को नमी और पोषण देने के लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद है और नींबू त्वचा को टाइट बनाते हुए रंगत निखारता है। आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच ही नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धोएं। यह फेस पैक चेहरे से तेल हटाने में भी मदद करता है।

LIVE TV