सिक्किम को PM मोदी की सौगात, पाक्योंग एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ सर्विस की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी दो दिवसीय दौरे पर सिक्कम पहुंचे। पीएम मोदी ने आज सिक्किम के पहले पाक्योंगएयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ देश के केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे। यहां पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने वहां की स्थानीय भाषा से की।

सिक्कम

पीएम मोदी ने आज के दिन की शुरुआत सिक्किम से की, जहां का सर्द हवाओं और खुले आसामन के बीच उन्होंने भी कई सेल्फी ली। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से सिक्किम की यह तस्वीरें भी शेयर की हैं।’ उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा, ‘अतुलनीय भारत।’

यह भी पढ़ें- भारी बारिश के चलते आधे हिमाचल में बाढ़ जैसे हालात, पानी खतरे के निशान के ऊपर

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह देश का 100वां और सिक्सिम का पहला एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट राजधानी शहर गंगटोक से महज 33 किलोमीटर की दूरी पर है। पाक्योंग एयरपोर्ट समुद्र तल से 4500 फीट ऊंचा है। 2008 में इसे मंजूरी मिली थी और 2009 में आधारशिला रखी गई थी।

206 एकड़ में फैला यह एयरपोर्ट भारत के खूबसूरत हवाई अड्डों में शामिल है। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए सड़क के रास्ते ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यह एयरपोर्ट भारत-चीन सीमा से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस नाते इस एयरपोर्ट से पर्यटन में काफी बढ़ावा मिलेगा।

 

LIVE TV