प्रेस कांफ्रेंस में फूट-फूटकर रोए सिद्धार्थ, पैसों के लिए मां ने किया बुरा हाल

मुंबई। कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने कुछ समय पहले वीडियो जारी करके अपनी सलामती की बात बताई थी। वीडियो में उन्‍होंने वादा किया था कि वह कुछ समय बाद खुद मीडिया के सामने आकर कई बातों का खुलासा करेंगे, वो खुलासे हो गए हैं। हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस में सिद्धार्थ ने उन सभी बातों से पर्दा उठाया है जिसे हर कोई जानना चाहता था।

प्रेस कांफ्रेंस में सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी जिंदगी में अभी नहीं बल्कि कई सालों से परेशानी चल रही थी। फैमिली मैटर होने की वजह से वो कभी नहीं चाहते थे कि ये बातें सबके सामने आए। लेकिन अब बात उनके हाथ से निकल चुकी है। बीते काफी समय से उन्‍हें अपने परिवार की वजह से काफी मेंटल टॉर्चर सहना पड़ा जिसकी वजह से वह पूरी तरह टूट गए थे।

उनके माता -पिता के बीच पिछले 20 साल से संबंध अच्‍छे नहीं चल रहे हैं। इस वजह से दोनों साथ में नहीं रहते हैं। सिद्धार्थ हमेशा से अपनी मां के साथ रहते थे। मां के अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्‍होंने अपनी मां को पूरी इजाजत दी थी कि अगर वो चाहें तो किसी के साथ रिलेशनशिप में रह सकती हैं। इसके बाद उनकी मां की जिंदगी में सुयश गाडगीळ नाम का एक शख्‍स आया जिसके साथ वह रिलेशनशिप में रहने लगीं।

इस शख्स की एंट्री के बाद से ही सिद्धार्थ की जिंदगी पलट गई। सिद्धार्थ के सारे डेबिट कार्ड उनकी मां के नाम से थे। उनके पास अंदाजन 4 से 5 करोड़ की प्रॉपर्टी थी। उनकी मां और उस आदमी ने मिलकर सबकुछ बेच दिया है। मौजूदा समय पर सिद्धार्थ के पास कुछ नहीं बचा है।

सिद्धार्थ ने बताया कि उनके माता-पिता को जब-जब जितने भी पैसों की जरूरत होती थी वह उन्‍हें दे देते थे लेकिन सुयश के आने के बाद से चीजें बिगड़ने लगी थीं पैसे खत्‍म होते जा रहे थे। किसी चीज का कोई हिसाब नहीं था। वह जब भी इसे लेकर अपनी मां से बात करते थे तो वह उनपर चिल्लाने लगती थीं।

दो-तीन दफा तो ऐसा भी हुआ कि उस शख्‍स सुयश गाडगीळ ने सिद्धार्थ को आधी रात में उनके ही घर से नि‍काल दिया। बेघर होने के बाद महीनों तक उन्हें अपनी कार में रातें गुजारनी पड़ीं। एक रोज उनकी मां और उस शख्‍स ने उनसे उनकी कार भी मांग ली और उसके बदले में कोई पैसा नहीं दिया।

इस पर भी सिद्धार्थ ने अपनी मां को कुछ नहीं बोला। उन्‍होंने बताया कि उनकी मां उन्‍हें धोखे से बाईपोलर डिसऑर्डर की दवाई देती थी जबकि उन्‍हें ऐसी कोई भी बीमारी नहीं थी। जब वह ज्‍यादा डिप्रेस फील करने लगे तब उनके सामने इस बात का खुलासा किया गया था।

एक समय ऐसा भी आया जब सिद्धार्थ को एक ड्रग की लत लग गई थी। इसकी लत से बाहर निकलने के लिए उन्‍होंने जब अपनी मां से बात की तो उन्‍होंने सिद्धार्थ को रिहैब में भर्ती करा दिया था। मुंबई के उस रिहैब में सिद्धार्थ के साथ बहुत बुरा व्‍यवहार होता था। वहां उन्‍हें बेरहमी से इतना पीटा जाता था कि उनके मुंह से खून निकलने लगता था।

वहां से उन्‍हें उनके मैनेजर ने किसी तरह बाहर निकाला। उसके बाद एक दिन उन्‍हें उनकी मां ने किडनैप करवा कर जबरदस्‍ती पागलखाने में भर्ती करवा दिया। उस पागलखाने में भी उनके साथ अच्‍छा व्‍यवहार नहीं होता था। वहां के लोगों को पैसे दिए गए थे कि सिद्धार्थ किसी तरह प्रॉपर्टी के कागजात पर साइन कर दें।

कुछ समय बाद उनकी मां उन्‍हें वहां से निकलवाने के लिए आई तो उन्‍हें लगा कि मां उन्‍हें घर ले जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं था। उनकी मां ने उन्‍हें बताया कि उस जगह का चार्ज एक महीने में एक लाख रुपए था जो कि बहुत ज्‍यादा था। पैसों की वजह से उनकी मां ने उन्‍हें ‘आशा की किरण’ नाम की जगह पर शिफ्ट कर दिया।

उनकी मां को अंदाजा भी नहीं था कि यहां सिद्धार्थ की बात समझी जाएगी और उन्‍हें पूरा सपोर्ट मिलेगा। वहां के लोगों ने सिद्धार्थ की पूरी बात सुनी और समझी। उनका बेहतर इलाज हुआ। उन्‍हें दी गई गलत दवाई की वजह से जो भी प्रॉबलम हुई थीं सब ठीक हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: डांस के बॉस का आज है जन्मदिन, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के हुए चर्चे

अब सिद्धार्थ छोटे पर्दे पर कमबैक करने के लिए पूरी तरह फिट हैं। इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी सिद्धार्थ का मानना है कि उनकी मां ने यह सबकुछ उस गैर शख्‍स के बहकावे और मानसिक तनाव की वजह से किया है। वह अपनी मां की काउंसलिंग कराना चाहते हैं। उन्‍होंने बताया कि आगे चलकर अगर उनके मां-बाप को कभी भी पैसों की जरूरत होगी तो वह उन्‍हें देने को तैयार हैं।

LIVE TV