डांस के बॉस का आज है जन्मदिन, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के हुए चर्चे

मुंबईः डांसर, कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर प्रभुदेवा का आज जन्मदिन है. 3 अप्रैल 1973 में कर्नाटक के मैसूर में प्रभुदेवा का जन्म हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री के हर क्षेत्र में प्रभुदेवा ने अपना परचम लहराया है. आइए जानते हैं प्रभुदेवा के बारे में कुछ खास बातें.

प्रभुदेवा

हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है.  उनके पिता ‘मुरुग सुन्दर’ साउथ के मशहूर कोरियोग्राफर थे. उन्हीं से प्रभु ने डांस सीखा.

इंडस्ट्री में अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर प्रभु देवा एक्टर्स को ‘सर’ कह कर बुलाते करते हैं और उन्हें खाली वक्त में मोबाइल पर गेम खेलना पसंद है.

यह भी पढ़ेंः बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, टाइगर ने किया शुक्रिया

प्रभुदेवा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर की. वह दो बार बेस्ट कोरियोग्राफर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड और एक बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.

बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में फिल्म ‘वॉन्टेड’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद ‘राउडी राठौर’, ‘एक्शन जैक्सन’, ‘दबंग-3’ जैसी कई फिल्में बनाईं.

प्रभुदेवा की पर्सनल लाइफ काफी विवादों से भरी हुई है. प्रभुदेवा की शादी रामलता से हुई. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की वजह से प्रभुदेवा की शादी टूट गई थी. प्रभुदेवा और नयनतारा एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दोनों काफी दिनों तक लिव इन में रहे थे.

2011 में प्रभुदेवा ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया, जिसके बाद नयनतारा ने मीडिया में अपना बयान दिया कि उनके और प्रभुदेवा के बीच में कुछ भी नहीं हैं.

प्रभुदेवा की अपकमिंग फिल्म मरकरी 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

LIVE TV